सीधी मे बीते दिन हालती बस मे अचानक आग लग गई, जिसके बाद चंद ही पालो मे पूरी बस जलकर खाक हो गई। पूरा मामला सीधी जिले के मड़रिया बाईपास की है, जहां बाईपास चौराहे के पास पक्षीराज की बस क्रमांक एमपी 18 पी 9699 मे अचानक आग लग गई, जिसके बाद बस बुरी तरह जलकर, खाक हो गई, हादसे मे अच्छी बात यह रही की बस मे कोई यात्री सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा उस व्यक्त हुआ जब बस नंबर लेने के लिये सीधी से व्योहारी जा रही थी तभी मड़रिया बाईपास चौराहे के पास बस मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।बस को जलता देख ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
बस मे आग लगने की सूचना जब स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल बिभाग को दी तो मौके पर पहुची पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियों को भी आग बुझाने मे काफी मसक्कत करनी पड़ी। और बड़ी मुस्किल से आग बुझाई जा सकी, हादसे मे बस पूरी तरह से जल गई। बस के सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण के आए दिन शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है।
लेकिन RTO विभाग द्वारा मेंटेनेंस और अन्य जाँचे सही तरीके से नहीं होने से ऐसे जानलेवा हादसे होते है। सोहागी मे भी इसी तरह के हादसे मे 17 लोगों ने अपनी जान गवायी थी, व्ही सीधी नहर हादसे मे भी 50 से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। और आए दिन ही हादसों मे कई मासूम दुर्घटनाओं की भेट चड़ जाते है।