Home मध्यप्रदेश SINGRAULI : भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल की जगह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP)...

SINGRAULI : भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल की जगह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से हो सकती है शुरू

0

सिंगरौली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस और भोपाल-लखनऊ गरीब रथ को अब भोपाल रेलवे स्टेशन की जगह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।इस प्रकार का सुझाव रेलवे की समितियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा रेल मंडल को भेजा गया था। सुझाव रेलवे बोर्ड को प्राप्त होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है की, मार्च में तीनो ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन से शुरू हो सकती हैं।

image 230
सांकेतिक फोटो

जानकारी के मुताबिक ट्रेन को नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस की तरह ही भोपाल स्टेशन पर आते-जाते वक्त हाल्ट दिया जाएगा।रेलवे के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने इस बारे मे बताया कि कुछ ट्रेनों को रानी कमलापति स्टेशन से शुरू करने की योजना पर रेल प्रशासन विचार कर रहा है।और ऐसा होने पर यात्रियों को सहूलियत होगी।इसके साथ ही पुराने शहर का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। अगर नए शहर से इन ट्रेनों को मिलने वाले यात्रियों की संख्या के लिहाज से भी देखे तो करीब 40 फीसदी के आसपास यात्री इनमें सवार होने भोपाल स्टेशन पहुंचते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version