ग्वालियर आगमन पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की महाराजपुरा एयरबेस पर मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं ने अगवानी की।
भोपाल में सामूहिक आत्महत्या का मामला आया सामने
एक ही परिवार के 04 लोगों ने लगाई फांसी, दो बच्चों और पति पत्नी की मौत, कर्ज से परेशान होकर लगाई फांसी ऐसी जानकारी आ रही सामने, रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाक़े का मामला।
दो ट्रकों में टक्कर के बाद पलटे ट्रक में लगी आग, चालक की जलने से मौत
सतना चित्रकूट मार्ग पर ठाढी पाथर के पास रात करीब 5 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक पलट गया जिसमे भीषण आग लग गई। हादसे में केबिन में फंसने से एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया, जबकि दो अन्य घायलों को मौके पर पहुंची कोठी पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है । फायर बिग्रेड की मदद से कोठी पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है।
रीवा जेपी सीमेंट फैक्ट्री की घोर लापरवाही आई सामने पीडब्ल्यूडी रोड के बगल से बाउंड्री के नीचे बड़ा सा होलकर निकाल दिया फैक्ट्री प्रांगण का बरसात का सारा पानी वहां से निकलने वाले राहगीरों को स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का करना पड़ता है सामना
अब दो करोड़ से कम शुल्क राशि संग्रहण वाले टोल प्लाजा पर महिला स्व सहायता समूह शुल्क राशि वसूल करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष और सरपंच के मानदेय और वाहन भत्ता बनाने को कैबिनेट की स्वीकृति।
8 नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति, 2 महाविद्यालय में नवीन संकाय , 3 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर के संकाय प्रारंभ करने को स्वीकृति , 489 नवीन पद सृजन की भी स्वीकृति
सतना। वार्ड क्र. 43, 44, 45 में अघोषित हो रही बिजली की कटौती, देर रात में मनमानी तरीके से बिजली बंद कर दी जाती हैं, बिजली के साथ विभाग के संपर्क सूत्र भी बन्द हो जाते है, तीनो वार्डों में विपक्ष के पार्षद मौजूद हैं, लेकिन वह भी मौन बने हुए हैं, इसके साथ ही बिजली विभाग के जिम्मेदार भी मौन बैठे हुए हैं, अगर यही हाल बिजली का रहा तो आने वाले 2023 के चुनाव में सरकार को इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
पंचायत सचिव ने की आत्महत्यानागौद
जसो थाना क्षेत्र के खखरा पहाड़ी निवासी जगजाहिर सिंह 52 वर्ष ने बीती रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया बताया गया है बिचवा उचेहरा ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव पद पर पदस्थ है आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया गया है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैपोस्टमार्टम के लिए भटक रहे परिजन मृतक पंचायत सचिव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जसो पुलिस नागौद शासकीय अस्पताल बीती रात बॉडी भेजी लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पीएम नहीं हो पा रहा पुलिस एवं परिजन दोनों परेशान है अस्पताल मैं डॉक्टर नहीं होने की बात कही जा रही है