अटल बिहारी वाजयेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन ऑफ टेक्नोलॉजी ग्वालियर में सत्र 2022-23 का दीक्षांत समारोह 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सायं 4 बजे तक होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होगी। वह अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को डिग्री और गोल्ड मेडल देगी। समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी उपस्थित रहेगे। राष्ट्रपति के हाथों से नागौद की बेटी सौम्या पाठक को भी गोल्ड मैडन व डिग्री दी जायेगी। सौम्या पाठक पुरानी कोतवाली नागौद जिला सतना की निवासी है। सौम्या पाठक प्रतिष्ठित परिवार है, जिनके दादा पंडित शास्त्री बिहारी लाल पाठक, दादी श्रीमती कमला पाठक, पिता शंभू प्रसाद पाठक, मां श्रीमती संध्या बड़े पापा पंडित श्री सुरेश प्रसाद पाठक बड़ी मम्मी श्रीमती अर्चना पाठक चाचा राजकुमार पाठक श्रीमती नीतू पाठक सुदामा पाठक शोभा पाठक बहन गोल्डी पाठक साक्षी पाठक श्री पाठक यमुना पाठक भाई अनंत पाठक कान्हा पाठक है। सौम्या पाठक ने प्रारंभिक शिक्षा आठवीं, दसवीं, बारहवीं केन्द्रीय विद्यालय ग्वालियर से की है। वनस्थली राजस्थान से बीटेक किया है। ट्रिपल आईटीएम व एमबीए ग्वालियर से किया है। जिन्हे महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा डिग्री व गोल्ड मैडल से नवाजा जायेगा। इस उपलब्धि पर लोगों ने पाठक परिवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।