उज्जवला कनेक्शनधारियों को ३१ मई तक केवाईसी कराना अनिवार्य है अन्यथा सब्सिडी एक जून से खाते में आनी बंद हो जाएगी। यह आदेश भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पूर्व में भी जारी किया जा चुका है। केवाईसी नहीं कराया तो उज्ज्वला हितग्राहियों की सब्सिडी नहीं आएगी, इसीलिए गैस एजेंसियों ने आग्रह किया है 30 मई के पहले सभी उज्जवला कनेक्शनधारी अनिवारू रूप से अपना केवाईसी करवा लें।
भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उज्ज्वला सिलेंडर कनेक्शन के हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें 31 मई तक का समय गैस कंपनियों द्वारा दिया गया है। जिनके पास उज्ज्वला गैस कनेक्शन है, अपनी एजेंसी में पहुंचकर अपना केवाईसी करवा लें अन्यथा आपकी सब्सिडी नहीं आ पाएगी। अंजली गैस एजेंसी के प्रबंधक नागेन्द्र शुक्ला ने बताया कि हमारे 15 हजार ग्राहकों में से 3850 ग्राहकों ने केवाईसी नहीं करवाया है। जिस हितग्राही के नाम से उज्ज्वला गैस कनेक्शन है, उसे अपनी पहचान आधार कार्ड के जरिए सत्यापित करने के लिए स्वयं एजेंसी जाना होगा। साथ में गैस की पासबुक अथवा कोई रसीद के साथ ही आधार कार्ड भी ले जाना होगा। हरिहर इंडेन गैस एजेंसी की संचालक उपासना सिंह ने बताया कि उनके यहां 17 हजार 920 उज्ज्वला गैस ग्राहक हैं, जिनमें से 8 हजार 170 ग्राहकों को केवाईसी होनी शेष है।