Home टेक्नोलॉजी Bhopal News: यूक्लीन ने भोपाल में 499वां स्टोर किया लॉन्च

Bhopal News: यूक्लीन ने भोपाल में 499वां स्टोर किया लॉन्च

0

भोपाल।भारत के प्रमुख लॉन्ड्री और क्लीनिंग सर्विस प्रोवाइडर, यूक्लीन, ने देश में तेजी से अपने विस्तार की घोषणा की। भारत के 155 शहरों में कंपनी के 499 स्टोर्स हैं। देश भर में आक्रामक तरीके से विस्तार करने के अभियान के कारण यूक्लीन भारत में लॉन्ड्री सर्विसेज प्रदान करने वाला प्रमुख नेटवर्क बन गया है। कंपनी ने आज भोपाल के महाराणा प्रताप नगर में अपना 499वां स्टोर लॉन्च किया है।

2024 में बैंड ने मध्य भारत के मध्यप्रदेश में काफी तेजी और आक्रामक ढंग से से विस्तार का फैसला लिया है, जिसमें कंपनी का ध्यान खासतौर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर है। भोपाल में यूक्लीन का यह चौथा स्टोर है। इस लॉन्चिंग के साथ भोपाल शहर के कोने-कोने में यूक्लीन की सर्विसेज पहुंच गई है। यह विस्तार अपने आप में इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे यह पता चलता है कि बैंड को देश भर में बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनाया है।

यूक्लीन के सीईओ और संस्थापक अरुणाभ सिन्हा ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यूक्लीन ने पूरे देश में 499 स्टोर्स के नेटवर्कके साथ भारत के हर राज्य में अपनी पहुंच बनाई है। हम अब हर राज्य में मौजूद हैं। भोपाल में यह हमारा चौथा स्टोर है। इस लॉन्चिंग के साथ हम शहर भर में हर जगह अपनी सर्विस दे रहे हैं। यूक्लीन का देश भर के 150 से ज्यादा शहरों में विस्तारस्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि क्वॉलिटी सर्विस की डिमांड केवल भारत के मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है। अगर आप क्वॉलिटी देंगे तो लोग आपकी सर्विसेज का लगतार इस्तेमाल करेंगे।

पिछली घोषणा में भारत में तेजी से बढ़ती हुई लॉन्ड्रोमैट की चेन, यूक्लीन, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के दूसरे देशों में विस्तार का फैसला किया। कंपनी ने मध्यपूर्व और पूर्वी अफ्रीका (एमईएनए) और सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के बाजार में खास रणनीति के तहत प्रवेश की घोषणा की। कंपनी की इन देशों के बाजार में 75 स्टोर्स खोलने की योजना है। यह कदम विकास में कंपनी की महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करता है और दुनिया भर में अपनी मौजदूगी दर्ज कराने की कोशिशों की झलक देता है।


यूक्लीन भारत के छोटे शहरों समेत सभी शहरों से अपने स्टोर्स खोलने की ओर आगे बढ़ रहा है। इसका उद्देश्य देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लॉन्ड्री और क्लीनिंग सर्विसेज आसानी से मुहैया कराना है। यह रणनीति सफल साबित हुई है। इससे इन क्षेत्रों में यूक्लीन को अपनाने वाले उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का जिस तरह से विस्तार हो रहा है. देश भर में लोगों को सर्विसेज प्रदान कर लॉन्ड्री और क्लीनिंग सर्विसेज प्रदान करने में दिग्गज खिलाड़ी बनने की राह पर है।

*यूक्लीन के बारे में*

यूक्लीन भारत में तेजी से बढ़ती लॉन्ड्रोमैट की चेन है। यह हाईक्वॉलिटी लॉन्ड्री और क्लीनिंग सर्विसेज प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए मशहूर है। कंपनी ने देश भर में 499 से ज्यादा स्टोर्स के साथ सभी राज्यों में अपना विस्तार किया है, जिसमें छोटे शहर और कस्बे शामिल हैं। यूक्लीन का ध्यान देश भर के लोगों को सुविधाजनक, विश्वसनीय और प्रभावी लॉन्ड्री सेवाएं ऑफर करने पर है। उपभोक्ताओं की जरूरतों पर ध्यान रखने और लगातार नए-नए आविष्कार करने के चलते यूक्लीन देशवासियों की जरूरतों को पूरा कर भारत में लॉन्ड्री और क्लीनिंग सर्विसेज इंडस्ट्री का दिग्गज खिलाड़ी बनने की राह पर है। भोपाल से संवाददाता आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version