Home मध्यप्रदेश TIKAMGARH : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता हेतु निकाली गई वाहन...

TIKAMGARH : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता हेतु निकाली गई वाहन रैली

0

टीकमगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आज टीकमगढ़ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रातः जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। रैली में अधिकारी और जवान शामिल हुए। पुलिस लाइन ग्राउंड में एडिशनल एसपी श्री सीताराम ससत्या ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में पुलिस के जवान हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर निकले। पुलिस लाइन से शुरू होकर रैली सिविल लाइन रोड होते हुए मुख्य बाजार पहुंची। इसके बाद गांधी चौराहा, पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, जेल रोड होते हुए एसपी दफ्तर के पास रैली का समापन किया गया।

एडिशनल एसपी श्री ससत्या ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 7 दिनों तक जिले भर के थानों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।

image 149

यातायात प्रभारी ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का संदेश दिया गया। साथ ही लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई। शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने की हिदायत भी दी गई है।

स्कूल-कॉलेजों में चलाएंगे जागरूकता अभियान

सूबेदार श्री उत्तम सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल कॉलेजों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की हिदायत दी जाएगी। एसपी श्री प्रशांत खरे ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version