पन्ना जल जीवन मिशन के तहत आज शहर के एक निजी होटल में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जल बजट के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत समाना, नयागांव, इटवां तिल्हा, चलनी, मूलपारा और जामुनडांड की ग्राम जल व स्वच्छता समिति के सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षकों ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आगामी 30 वर्ष में गांव की जनसंख्या के मद्देनजर कार्ययोजना निर्माण में सहभागी बनने के तरीकों के बारे में बताया, जिससे सभी ग्रामीण परिवार को शुद्ध एवं पर्याप्त जल मिल सके। इसके अलावा प्रति परिवार जलकर निर्धारण और योजना के सफलतापूर्वक संचालन व संधारण के उद्देश्य से जल बजट बनाना भी सिखाया गया। कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में के.आर.सी. लेवल-3 का उक्त प्रशिक्षण संपन्न हुआ।