Home विन्ध्य प्रदेश Tikamgarh TIKAMGARH : जिले में साइकिल यात्रा के साथ आनंद उत्सव शुरू,सद्भाव, समरसता...

TIKAMGARH : जिले में साइकिल यात्रा के साथ आनंद उत्सव शुरू,सद्भाव, समरसता और तनाव मुक्ति का माध्यम है आनंद उत्सव : एसडीएम

0

टीकमगढ़ जिले में आनंद उत्सव 2023 के तहत आज आनंद उत्सव साईकिल यात्रा निकाली गई। साईकिल रैली को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राज्य आंनद संस्थान के निर्देशानुसार निकाली जाने वाली आनंद यात्रा का उद्देश्य लोगों को राज्य आंनद संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराना एवं लोगों को विभाग की गतिविधियों से जोड़ना है।

आनंद विभाग मध्यप्रदेश, राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले आनंद उत्सव का शुभारंभ साइकिल आनंद यात्रा से हुआ। एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल ने कलेक्ट्रट कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल आनंद यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा ग्राम पंचायत गणेशगंज, कुण्डेश्वर से होते हुए ग्राम चरपुआं जाकर रात्रि विश्राम करेगी। साथ ही यात्रा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता का कार्य करेगी।

image 328

डीपीएल एवं जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग जिला टीकमगढ़ श्री नितिन कुमार बबेले ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूचे मध्य प्रदेश में आनंद उत्सव का आयोजन 14 से 28 जनवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर टीकमगढ़ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं श्री संजय कुमार जैन संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग जिला टीकमगढ़ के निर्देशन में 17 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक आनंद उत्सव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 24 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी।

राज्य आंनद संस्थान के निर्देशानुसार निकाली जाने वाली आनंद यात्रा का उद्देश्य लोगों को राज्य आंनद संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराना एवं लोगों को विभाग की गतिविधियों से जोड़ना है। इस आनंद यात्रा में पूरा जिला प्रशासन सहयोग कर रहा है। साथ ही राज्य आंनद संस्थान द्वारा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। आनंद विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा में आनंद विभाग से जुड़े जिले के मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगी, आनंदक तथा अन्य जागरूक समाजसेवी नागरिक सहभागिता की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version