Home मध्यप्रदेश KATNI : कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) मे रैडमली 80...

KATNI : कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) मे रैडमली 80 शिकायतों की समीक्षा, दो अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश

0

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) के दौरान रैंडमली 80 शिकायतों का चयन किया गया। चयनित शिकायतों में 49 शिकायतें संतुष्टि से बंद तथा 02 मांग क्लोजर एवं 29 शिकायतें लंबित रही । लंबित शिकायतों में से 20 शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की 01 शिकायत संतुष्टि से बंद हुई, महिला बाल विकास विभाग की 02 लंबित शिकायत में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के भुगतान की कार्यवाही एवं तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु शासन को लेख किये जाने के निर्देश दिये गये। भवन अनुज्ञा नगर निगम की 03 लंबित शिकायतों में वैधानिक कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गये। मनरेगा शाखा की 02 शिकायतें संतुष्टि से बंद हुई। उर्जा विभाग की विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने से संबंधित 03 लंबित शिकायतों में 02 संतुष्टि से बंद 01 मांग आधारित क्लोज की गई। सामाजिक न्याय विभाग की 03 शिकायतों में 02 शिकायतें सतुष्टि सें बंद तथा 01 लंबित शिकायत को नाट कनेक्टेड क्लोज के तहत बंद कराये जाने के निर्देश दिये गये।

image 327

समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की 01 लंबित शिकायत में शिकायत के परिपेक्ष्य में निराकरण दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये। यांत्रिकी योजना प्रकोष्ठ नगर निगम की 03 लंबित शिकायत में 01 शिकायत पर संबंधित योजना प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र एवं दूसरी शिकायत में शिकायतकर्ता को लिखित में निराकरण से सूचित किये जाने के निर्देश दिये कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। समीक्षा के दौरान लोक शिक्षण विभाग की लंबित शिकायत में 01 शिकायत संतुष्टि से बंद तथा 01 शिकायत में छात्र के विद्यालय से स्थानांतरण उपरांत मैपिंग में संशोधन न किये जाने के लिये संबंधित विद्यालय संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र एवं नवीन जगह पर अध्ययनरत छात्र की शीघ्र मैपिंग की कार्यवाही हेतु जिला नरसिंहपुर से समन्वय कर कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version