Home राजनीति thekhabardarnews; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अचानक चेन्नई के मायलपुर मार्केट पहुंचीं। यहां उन्होंने सब्जियां खरीदीं और लोगों से बात भी की।

thekhabardarnews; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अचानक चेन्नई के मायलपुर मार्केट पहुंचीं। यहां उन्होंने सब्जियां खरीदीं और लोगों से बात भी की।

0
वित्त मंत्री सब्जियां खरीदने पहुंची, तो वहां मौजूद लोग उनकी फोटो खींचने लगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अचानक चेन्नई के मायलपुर मार्केट पहुंचीं। यहां उन्होंने सब्जियां खरीदीं और लोगों से बात भी की। सोशल मीडिया पर निर्मला सीतारमण के ऑफिशियल हैंडल से इसका वीडियो और फोटोज शेयर किए गए हैं।

सिक्योरिटी पर्सनल्स को देख घबराए वेंडर

केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि वित्त मंत्री थंडू कीरई खरीदने के लिए रुकी थीं, लेकिन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने अन्य सब्जियां खरीदीं। उन्होंने कहा, शुरुआत में वेंडर हाथ में गन लिए सिक्योरिटी पर्सनल्स को देखकर घबरा गए, लेकिन जब हमने बताया कि वह वित्त मंत्री हैं तो एक वेंडर ने कॉफी के लिए उन्हें इनवाइट किया।

बचपन में गर्मियां मायलापुर में बिताती थीं सीतारमण

श्रीनिवासन ने बताया कि वित्त मंत्री बचपन में मायलापुर आया करती थीं। उन्होंने सब्जी मंडी में जो समय बिताया, उसमें उन्होंने सेल्फी ली और लोगों से बातचीत की। वित्त मंत्री वहां केवल 20 मिनट ही बिता सकीं, क्योंकि उन्हें घर वापस जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ही सारी सब्जियां चुनीं।

वित्त मंत्री से GST लेना न भूलें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सब्जी मंडी का यह दौरा ऐसे समय किया गया है, जब देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। देश में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छु रहे हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि वित्त मंत्री से GST लेना न भूलें।

महंगाई 4% से कम रखने का प्रयास

सब्जियां देश में बढ़ती महंगाई के केंद्र में प्रमुख वस्तुओं में से एक हैं। यह कुछ ऐसा है जो सीतारमण के फोकस एरियाज में भी रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार महंगाई को 4% से कम रखने के लिए प्रयास कर रही है और लोगों को जरूरी सामान समय पर और उचित दाम पर मिले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री की सब्जियों की शॉपिंग लिस्ट में सुंदक्कई (टर्की बेरी), पिडी करनई (जंगली रतालू), मुलई कीराई (एक तरह का ऐमारैंथ) और मनाथक्कली कीराई (ब्लैक नाइट शेड) शामिल थी।

वित्त मंत्री को देख लगी लोगों की भीड़

केंद्रीय मंत्री को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से फोटो भी खींची। वित्त मंत्री की शॉपिंग लिस्ट में सुंदक्कई (टर्की बेरी), पिडी करनई (जंगली रतालू), मुलई कीराई (एक तरह का ऐमारैंथ) और मनाथक्कली कीराई (ब्लैक नाइट शेड) शामिल थी।

वित्त मंत्री को देख लोग जमा हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से फोटो भी खींची।

सितंबर में 7.4% रह सकती है महंगाई


भारत के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास ने 20 सितंबर को एक नोट में कहा था कि कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन सितंबर में लगभग 7.4% पर रह सकती है, यह अगस्त के 7% से ज्यादा है। मल्टीनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ड्यूश बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर फूड और वेजिटेबल की कीमतों में और तेजी आती है तो इसके और अधिक बढ़ने का खतरा है।

लोगों और सब्जी विक्रेताओं से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाई महंगाई

अगस्त में रिटेल महंगाई तीन महीनों की गिरावट के बाद बढ़कर 7% रही, जुलाई में ये 6.7% थी। एक साल पहले यानी अगस्त 2021 में ये 5.30% थी। खाने-पीने का सामान खास तौर पर दाल-चावल, गेहूं और सब्जियों की कीमतों के बढ़ने की वजह से महंगाई बढ़ी थी। रिटेल महंगाई लगभग एक साल से भारतीय रिजर्व बैंक की 6% की टॉलरेंस रेंज से ऊपर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version