Home Uncategorized PMCH में 11 डॉक्टर्स की टीम ने निकाला; युवक के पेट में था ग्लास…ढाई घंटे चला ऑपरेशन: बोले- पहली बार देखा ऐसा केस

PMCH में 11 डॉक्टर्स की टीम ने निकाला; युवक के पेट में था ग्लास…ढाई घंटे चला ऑपरेशन: बोले- पहली बार देखा ऐसा केस

0

PMCH के सर्जरी विभाग ने शनिवार को ऑपरेशन कर एक युवक के मलाशय से स्टील का ग्लास निकाला है। मरीज का नाम रितेश कुमार है, मरीज की उम्र 24 साल है, ये पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। बता दें कि यह सर्जरी अस्पताल के अधीक्षक और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आईएस ठाकुर और उनकी 11 सदस्य टीम ने मिलकर किया है। सर्जरी करीब ढाई घंटे तक चली जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीज के मलाशय से करीब 7 सेंटीमीटर व्यास और 14 सेंटीमीटर लंबाई वाला ग्लास बाहर निकाला।

image 7

पटना के PMCH में डॉक्टर्स ने एक 24 साल के युवक के पेट से ग्लास को ऑपरेशन कर बाहर निकाला है। ग्लास युवक के मलाशय में फंसा था। ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद 11 डॉक्टर्स की टीम ने इस ग्लास को बाहर निकाला। युवक के पेट में दर्द रहता था। मलाशय से खून भी आता था। इसके बाद उसने एक्स-रे कराया। जिसे देखने के बाद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।

करीब ढाई घंटे चली सर्जरी, जिसके बाद निकाला गया ग्लास

बता दें कि युवक PMCH के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर की यूनिट में एडमिट हुआ था। जांच के दौरान एक्स-रे में यह पता चला कि युवक के मालद्वार में एक ग्लास फंसा हुआ है। डॉक्टर्स एक्स-रे देख कर हैरान हो गए। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया। सर्जरी विभाग के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने अपने टीम के साथ तुरंत इस पर बात की और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

उनकी टीम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर कुमार वैभव शर्मा, पीजी चिकित्सक डॉ उपासना समेत 11 चिकित्सक शामिल थे। वहीं कुछ डॉक्टर का कहना है कि मरीज की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है।

ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद 11 डॉक्टर्स की टीम ने ग्लास को निकाला।

सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि पीड़ित मरीज लगातार पेट दर्द कब्ज और ब्लीडिंग की समस्या से परेशान था। जिसके बाद उसका पेट फूलने लगा और वह शौच भी नहीं कर पा रहा था। इसी को देखते हुए उनके परिवार के सदस्य ने 3 अक्टूबर को उन्हें पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में एडमिट कराया। मामले को देखते हुए हमारे ओर से एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की जांच कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट सामने आया कि मलाशय के रास्ते में क्लास फंसा हुआ है।

सर्जरी के बाद मरीज की हालात में हो रहा सुधार

अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में कल यानी शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी कि ऑपरेशन को सफलतापूर्वक कर लिया गया। अब मरीज धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है। हालांकि उस रिलीज में अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि युवक के मलद्वार में यह क्लास कैसे फंसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version