Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teothar News: क्षेत्र में भ्रस्टाचार चरम पर, दर दर भटक रहे रहवासी

Teothar News: क्षेत्र में भ्रस्टाचार चरम पर, दर दर भटक रहे रहवासी

0

रीवा खरीदी शुरू होते ही ढखरा खरीदी केंद्र में हो गया लंबा खेला..इलाके के चर्चित व्यापारी और सहायक समिति प्रबंधक की बंद कमरे में हुई बैठक..किसानों के खाते में गेहूं उपार्जन का सहायक समिति प्रबंधक ने खपाने का लिया जिम्मा. जब भी काफी लंबे समय से सहायक समिति प्रबंधक राजेश मिश्रा बने है चर्चा का विषय, इस खरीदी केंद्र में किसानों के लिए कोई भी नहीं है उचित व्यवस्था साथ ही गेहूं उपार्जन करने वाले किसानों से तलाई के नाम पर भी जमकर लिया जाता है पैसा अगर कोई से करता है शिकायत तो सहायक प्रबंधक महोदय के गुर्गे उसका गेहूं को फेल करने का देते हैं धमकी. जबकि इस खरीदी केंद्र में फूड इंस्पेक्टर महोदय जी का है छत्र छाया।

रीवा त्योंथर जनपद इलाके में उचित मूल्य की दुकानों में अतिरिक्त आवंटन के नाम पर लाखों का खेला, अतिरिक्त आवंटन में फूड इंस्पेक्टर हुए मालामाल, ज्यादातर विक्रेताओं ने अंगूठा लगाकर गरीबों के निवाले में डाला डाका, फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा के चार्ज लेने के बाद से ही त्योंथर के पूर्वांचल इलाके में उपभक्ताओ को नहीं हुआ नमक शक्कर का दर्शन.. फूड इंस्पेक्टर महोदय ने कृपा दृष्टि बनाते हुए चर्चित विक्रेताओं को दिया अतिरिक्त आवंटन लाभ।

रीवा त्योंथर अनुभाग में लंबे समय से पदस्थ आरक्षक खेल रहा है लंबी पारी पूर्व में कई पुलिस अधीक्षक शिकायत के बाद भी आज तक नही हुई कोई कार्यवाही जबकि इस आरक्षक का माफियाओं से है सीधा संपर्क कोई बड़ी कार्यवाही होने से पहले माफिया को दे देता है सूचना जिसके कारण त्योंथर अनुभाग के तीनो थाने नही कर पाते बड़ी कार्यवाही जिसका उदाहरण अभी हाल ही में आया था सामने त्योंथर अनुभाग के पुलिस छोड़कर डभौरा अनुभाग की पुलिस चिल्ला में की थी बड़ी कार्रवाई जब ही लंबे समय से अंगद की की तरह टिका आरक्षक त्योंथर अनुभाग में।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version