दावाः किसानों को नहीं होने देंगे कोई भी परेशानी
भोपाल। राजधानी भोपाल करोंद मंडी में नए सचिव की आमद के साथ ही लगातार सुविधाओं में उत्तरोतर वद्धि हो रही है। सचिव आरपी गुप्ता ने पिछले माह ही सचिव पद संभाला है। उनके आते ही मंडी में अनाज की कुल आवक में करीबन 20 फीसदी की वद्धि अर्ज की जा रही है। वहीं किसानों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाया गया है। अगर मंडी में आवक में वद्धि के कारण तौल में देरी के चलते किसानों को रात में ठहरने के लिए रेस्ट हाउस की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। खाने के लिए कूपन भी मिल रहा है।
किसानों की समस्याओं का तत्काल करेंगे निराकरणः गुप्ता
सचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि मंडी में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या किसानों द्वारा उठाई गई है, जिस पर भी मंडी प्रशासन लगातार काम कर रहा है। जल्द ही मंडी को अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे। साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुकी बाउंड्रीवाल को ठीक कराना है। उन्होंने दावा किया है कि जबसे मैं यहां आया हूं, तब से किसानों की कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। सभी किसान भाई मंडी प्रशासन के कामकाज से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम शासन की मंशानुरूप लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं। मेरा दावा है कि किसानों को कोई भी दिक्कत आएगी तो उसका तत्काल निराकरण करने का प्रयास करूंगा। भोपाल से संवाददाता आशीष द्विवेदी कि रिपोर्ट