Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: श्रीराम मंदिर के निर्माण और शिलान्यास के वर्ष का रीवा लोकसभा में वितरित होगा श्रीराम कैलेंडर : गौरव तिवारी

Teonthar News: श्रीराम मंदिर के निर्माण और शिलान्यास के वर्ष का रीवा लोकसभा में वितरित होगा श्रीराम कैलेंडर : गौरव तिवारी

0
Teonthar News: श्रीराम मंदिर के निर्माण और शिलान्यास के वर्ष का रीवा लोकसभा में वितरित होगा श्रीराम कैलेंडर : गौरव तिवारी

रीवा भाजपा नेता गौरव तिवारी ने त्योंथर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री स्व. रमाकांत तिवरी के निज निवास पहुचंकर उनके सुपुत्र भाजपा नेता कौशलेंश तिवारी तिवारी लाल” व परिवार जनों से भेंट किगा साथ ही चाकघाट नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता एवं कार्यकर्ताओ व आमजनमानस से मुलाकात किया। भाजपा नेता गौरव तिवारी ने अयोध्या धाम में बन रहे श्रीराम मंदिर के 22 जनवरी को शिलान्यास के अवसर पर हर्ष जताते हुए नगर वासियों को कैलेंडर भेंट किया और सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म के विजय परचम को सदैव स्थापित रखने की बात कही, श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवीं जगह से बहुत जल्द तीसरी जगह में आने की भी बात कही, वही आज भारत में हो रहे तीव्र गति से विकास वृद्धि को लेकर गौरव तिवारी ने बताया की केंद्र सरकार का विकसित मॉडल हमारे देश की प्रगति पर चार चांद लगा रहा है वही भाजपा सरकार ने विकास के साथ साथ धर्म का भी विकास किया है।

गौरव तिवारी रीवा- मऊगंज जिले में लगातार जनसम्पर्क कर श्रीराम कलेंडर वितरण का कार्यक्रम अनवरत चला रहे है जिसका आगाज वह नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी से पत्रकार वार्ता कर कर चुके है। इसी क्रम में आज त्योंथर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ कैलेंडर वितरण का कार्यक्रम जारी रखा। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष सुदामा प्रसाद मिश्रा, जनपद सदस्य रावेंद्र तिवारी,भाजपा युवा मोर्चा के नेता ऋषि तिवारी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अनुपम तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अमिलिया सरपंच वेद मिश्रा, कालीचरण मिश्रा, प्रिंस शुक्ला,रोमेश पयासी, धीरू मिश्रा, सहित कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा मौजूद रहे।
:अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version