त्योंथर – टमस नदी में मछली मिलनें के दौरान गत 7 जनवरी को नाव पलटने से एक युवक डूब गया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोहागी गोकुलानंद पाण्डेय एसडीआरएफ की टीम साथ में लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ सर्चिंग करते हुए मंगल मांझी पिता कल्लू मांझी उम्र 33 निवासी अमिलकोनी थाना चाक के शव को 9 जनवरी को खोजकर शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस को सौंप दिया। कड़ाके की सर्दी व तेजधार की परवाह न करते हुए शव को खोजने में एसडीआरएफ प्रभारी घनश्याम पाण्डेय अपने सहयोगी अच्युतानंद तिवारी ,जियालाल, रामजी सोनकर,ठाकुर सिंह,सव सिंह,जाम सिंह अशोक, जितेन्द्र, सचेंद्र, सत्यनारायण आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया। यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवा का पर्याय बन चुके एसडीआरएफ प्रभारी घनश्याम पाण्डेय अपनी टीम के साथ त्योथर,जवा, सोनौरी या अन्य कहीं भी आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत ही मौक़े पर पहुंच कर पूरे सिददत से कार्य को पूरा करने में कई बार अपनी जान की बाजी लगा देते हैं सबसे उम्दा प्रदर्शन सिंहस्थ 2016 उज्जैन में जिसके लिए राष्ट्रपति पदक में भी चयन हुआ उसके बाद त्योथर में आई भीषण बाढ़ में महीने भर जिस तरह से कार्य किया लगातार माननीय कलेक्टर रीवा द्वारा हर बर्ष प्रस्सति पत्र प्रदान किया जा रहा है माननीय एस डी एम,एस डी ओ पी और अन्य समाज सेवियों के द्वारा कार्य की सराहना होती रहती है, नदी के किनारे बसे गांवों में आपदा से सम्बंधित जागरुकता हो स्कूलों कालेजों में छात्रों को आपदा प्रबंधन के बिषय में जानकारी देना है आज से कर्मठ और ईमानदार मेहनती आदमी की इस तहसील को ही नहीं अपितु समाज को भी जरुरत है जिससे समाज में एक अच्छा वातावरण तैयार हो ।