Home Uncategorized कोचिंग में स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से हुई मौत

कोचिंग में स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से हुई मौत

0

इन्दौर में क्लास में बैठे बैठे सिर के बल गिरा छात्र जिसकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी, इंदौर में psc की कोचिंग कर रहा था

image 137

राजा बेंच पर गिरा तो आसपास के स्टूडेंट ने टीचर को तुरंत जानकारी दी

इंदौर में एक स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत हो गई । बो बुधवार को कोचिंग सेंटर पर बेंच से सिर के बल गिर पड़ा । जिसके बाद स्टूडेंट उसे अस्पताल ले गए, तथा शाम को उसकी मौत हो गई।

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक सर्वानंद नगर में किराए से रहने बाला राजा (18) पुत्र माधव लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिवार जनों ने बताया बो इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहा था और सागर से फाइनल ईयर में बीए चल रही थी। कोचिंग में उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने तत्काल उसे आईसीयू में रखा। हालाकि उसे बचा नही पाये। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

परिवार में बड़ा भाई, पिता पीएचई विभाग में

घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार अस्पताल पहुंचा । यहां उसके परिवार के लोग अत्यंत वेसुधेहो गए घटना की जानकारी लेने के लिए परिवार के कुछ सदस्य कोचिंग सेंटर पहुंचे बहा टीचर और स्टूडेंट ने जानकारी दी।

परिवार का आरोप है कि कोचिंग सेंटर ने उन्हें सीसीटीवी की पूरी फोटो नहीं दिखाई।

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक ?

साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इनफ्रेक्शन (SMI) कहा जाता है । इसमें किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक होने पर सीने मे दर्द महसूस नही होता है। हालाकि कुछ सिम्टम्स महसूस होते हैं। हालाकि ज्यादा उम्र वाले या डायबितीज के पेसेंट में ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी के कारण दर्द का एहसाह नहीं होता ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version