Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: ग्राम पंचायत खैरहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र...

Sirmour News: ग्राम पंचायत खैरहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, लोगों को संविधान के बारे में किया गया जागरूक

0

सिरमौर के ग्राम पंचायत खैरहन के पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे ग्राम के सरपंच रजनीश कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत, देश के अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पाहार और धूपदीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में संचालन कर रहे पूर्व सरपंच सुरेश प्रजापति ने उपस्थित ग्रामीणों का स्वागत करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस मे मुख्य रूप से उपस्थित अनुपम अनूप ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस और संविधान की महत्ता बताते हुये, ग्रामीणजनों से बच्चों को शिक्षित करने, नशाबन्दी करने, और अपने अधिकारों, कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उप स्वास्थ्य केन्द खैरहन की सीएचओ दिव्या कुशवाहा ने ग्रामवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिया। कार्यक्रम मे उपस्थित वर्तमान सरपंच व भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि यह आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है, और संविधान ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत हैं, और ये ताकत हमारे पास बनी रहे, ये हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन ग्राम सचिव प्रेमचंद गुप्ता द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यरूप से रोजगार सहायक अनिल सिंह, उपसरपंच मीना सोंधिया, आशा कुशैली प्रजापिता, आगनवाडी़ कार्यकर्ता आशा सिंह, एएनएम प्रभा वर्मा, निकेता सिंह, राजीव द्विवेदी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, आदित्य वर्मा, दिनेश कोल, मथुरा कोल, सुशील साकेत, राम विश्वास कुशवाहा, तुलसीदास कुशवाहा, रमेश कुशवाहा सहित काफी संख्या मे ग्राम पंचायत खैरहन के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अनुपम अनूप

IMG 20240126 WA0070

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version