रीवा संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर संयुक्त किसान मोर्चा संभाग इकाई रीवा ने भी ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के नेता एवं किसान तथा ट्रेड यूनियंस के साथी तथा किसान आंदोलन के समर्थक संगठनों के नेता ट्रैक्टरों एवं अपने वाहनों के साथ दोपहर 12:00 बजे करहिया मंडी पहुंचे वही ध्वजारोहण उपरांत सभी ने एक साथ शपथ लिया इसके बाद ट्रैक्टरों के साथ रीवा शहर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय मुद्दों सहित क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के चलते लोगों पर बढ़ते कॉर्पोरेट सांप्रदायिक और सत्तावादी हमले रोकने तथा भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र संघवाद धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के बुनियादी सिद्धांतों को बचाने कॉर्पोरेट लूट को समाप्त करने और भारतीय गणराज्य के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक चरित्र को बचाने तथा किसान आंदोलन दौरान सरकार द्वारा किए गए लिखित वादों पर वादा खिलाफी किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के लोग मांग करते है कि देश भर के किसानों को सभी फसलों की खरीद के साथ सी2+50% की दर से एमएसपी की गारंटी दिलाए जाने अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर मामला दर्ज करने ऋण माफी कर्ज मुक्ति श्रमिकों के लिए 26000 रुपये प्रति माह न्यूनतम वेतन लागू करने 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करने रोजगार की गारंटी पुरानी पेंशन योजना बहाली रेलवे रक्षा बिजली सहित सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 200 दिन काम और 600 रुपये की दैनिक मजदूरी के साथ मनरेगा को मजबूत करने सभी के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लागू करने भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा सहित क्षेत्रीय समस्याओं में रीवा संभाग एवं जिले की प्रमुख समस्या जंगली जानवर सुअर रोझ नीलगाय से फसलों के नुक़सान पर रोक सेमरिया क्षेत्र में नहरों की मरम्मत कर नहर का पानी पहुंचाये जाने धान का भुगतान सरकार के वायदे अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल अविलंब करने जले ट्रांसफार्मर बदलने बिजली कटौती रोकने आवारा पशु समस्या पर प्रभावी नियंत्रण सेमरिया झलवार ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की व्यवस्था एवं तालाब को नहर के पानी से भरने ग्राम पंचायत के मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत कुशवार में नहर में पुल बनाकर रास्ता बहाल करने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली कारीगरों को 15000 रुपए की सहायता किसानों के प्रत्येक परिवार को रोजगार दिलाये जाने आदि मांगे शामिल हैं किसान आवारा पशु मुद्दे पर अड़े रहे जिस पर 30 तारीख को कलेक्टर रीवा से मीटिंग तय हुई है ट्रैक्टर मार्च में मोर्चे के नेताओं सहित सभी संगठनों के प्रमुख भैयालाल त्रिपाठी मास्टर बुद्धसेन पटेल रामजीत सिंह किसान सुब्रतमणि लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू उमेश पटेल विश्वनाथ चोटीवाला अभिषेक पटेल सुग्रीव सिंह संतकुमार पटेल सोभनाथ कुशवाहा अनिल सिंह तेजभान सिंह संजय निगम जयभान सिंह रमेश सिंह रामराज पटेल एड संतोष पटेल खुशीलाल पटेल रजनीश पटेल राजेश पटेल अनूप सिंह धोनी शेषमणि पटेल सचिन सिंह बृजेश तिवारी प्रदीप पटेल कमलेश्वर पटेल विवेक पटेल घनश्याम सिंह पुष्पराज पटेल रमेश पटेल फौजी संजय निगम राजेश्वरी सिंह बंसल समाज के नेता प्रदीप बसोर लालबिहारी सिंह अरेज सिंह अखिलेश पटेल राजमणि सिंह मंगल सिंह रामशिरोमणि यादव भूपेंद्र सिंह सर्वेश सिंह विजयभान सिंह मनोज तिवारी मोतीलाल शुक्ला मिथिला सिंह सर्वेश पटेल शिवलाल यादव राजाराम बंसल महेंद्र सिंह सीताराम सिंह रामशिरोमणि सिंह इंद्रमणि प्रसाद द्विवेदी मनभरण विश्वकर्मा कामता प्रसाद शुक्ला पप्पू कनौजिया रामनरेश सिंह हंसराज सिंह शिवमंगल सिंह महेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह अशोक सिंह प्रशांत द्विवेदी प्रमोद सिंह रामसुरेश सिंह चक्रधर सिंह गुरुचरण कुशवाहा नसीम भाई बृजेश कुमार तिवारी निर्भय पटेल अरुण पटेल गोलू बाल्मीकि विश्वकर्मा अमोद सिंह गजेंद्र सिंह रमेश सिंह सुरेश सिंह दिनेश सिंह जितेंद्र सिंह तोषण सिंह कामता प्रसाद आदि सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल रहे।
: अनुपम अनूप