Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA 15वें दिन सतना में विकास यात्रा का आयोजन

SATNA 15वें दिन सतना में विकास यात्रा का आयोजन

0


15वें दिन नगर निगम सतना के 4 वार्डों में विकास यात्रा का आयोजन
सतना सतना विधानसभा अंतर्गत रविवार को नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 35, 36, 38 और 39 में विकास यात्रा निकालकर शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी नगर वासियों को दी गई। 15वें दिन की विकास यात्रा गुजराती स्कूल से शुरु होकर बड़ा कुंआ चौक नजीराबाद, मैहर रोड, पंजाबी कॉलोनी मार्ग होते हुये बजरहा टोला मार्ग से होकर गौशाला चौक में समाप्त समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही सहित वार्ड के पार्षदगण सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 39 में 11 लाख रुपये लागत की आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। साथ ही विभिन्न वार्ड के लोगों की समस्यायें भी सुनी गई।
चित्रकूट विधानसभा में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई विकास यात्रा
सतना राज्य शासन की विकास यात्रा के 13वें दिन शुक्रवार को चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद बिरसिंहपुर के सभी 15 वार्डों और विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। चित्रकूट विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद बिरसिंहपुर क विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें वार्ड क्रमांक 5 और 14 में 5 लाख 36 हजार रुपये लागत की सीआरएम रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 2 में 7 लाख 28 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 6, 7, 8 में 10 लाख 17 हजार रुपये लागत से आरसीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11-12 की 8 लाख 37 हजार रुपये लागत की आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 14 की 37 लाख रुपये लागत की सीसी रोड और वार्ड क्रमांक 12 की 15 लाख 51 हजार रुपये लागत की सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर परिषद अध्यक्ष रेनू डोहर, निरंजन जायसवाल, पन्नालाल अवस्थी, शंकरदयाल त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, राहुल सिंह, शैलेन्द्र अग्रवाल, अनुराग सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। नगर परिषद बिरसिंहपुर में विकास यात्रा संपन्न होने के बाद मेहुती, झरी (मझगवां) और झरी (जैतवारा) में विकास यात्रा निकालकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
रैगांव विधानसभा के 7 गांवों में निकली विकास यात्रा
सतना सतना जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5 फरवरी से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीण और नगरीय निकायों में विकास रथ यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। विकास यात्रा के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रैगांव विधानसभा अंतर्गत रविवार को लालपुर, सगमा, भरजुना कला, भरजुना खुर्द, पोंइधाकला, कोठरा और खम्हरिया तुर्री में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान लोंगो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधता प्रबंधन समिति सुभाषचंद्र बुनकर, जनपद अध्यक्ष सोहावल राजेश रावत, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सत्यनारायण बागरी, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मैहर विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों में निकाली गई विकास यात्रा
सतना मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा 25 फरवरी तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यस भी हो रहा है। विकास यात्रा की इसी कड़ी में रविवार को मैहर विधानसभा में 6 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। 15वें दिन की विकास यात्रा में ग्राम पंचायत चौपड़ा के ग्राम बम्हनी में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौशाला निर्माण तथा पिपराबंड में 2 लाख रुपये लागत के पंचायत भवन में पेवर ब्लाक निर्माण, 6 लाख 74 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड निर्माण का लोकार्पण एवं 5 लाख 60 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड ग्राम उमडौर का शिलान्यास किया गया। विकास यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, मोतीलाल तिवारी, राजेश राय, पारसनाथ तिवारी, महेश तिवारी, रणविजय सिंह परिहार, अखिलेश दीपांकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
अमरपाटन विधानसभा के गांवों में घूमी 15वें दिन की विकास यात्रा
सतना प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम 5 फरवरी से निरंतर जारी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएँ चल रही हैं। इसमें लोकार्पण, भूमि-पूजन, जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से आवेदन लेने और स्वीकृति प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 15वें दिन अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा के रथ ने विभिन्न ग्रामों में घूम-घूमकर शासन के कार्यक्रमों और योजनाओं से ग्रामीणवासियों को अवगत कराया। विकास यात्रा के रथ ने ग्राम डिठौरा, करौंदी, झिन्ना, भदवा, जगहथा, टेढ़वा, मुकुन्दपुर, मुकुन्दपुर जंगल, मुकुन्दपुर बेला, परसिया, मौहनी, कपुरहाई एवं धोबहट का भ्रमण किया। विकास यात्रा में सभापति महिला बाल विकास समिति तारा पटेल, विजय पटेल, पंकज सिंह परिहार, मनीष चतुर्वेदी, सहायक यंत्री केके मिश्रा, उपयंत्री संजीव तिवारी ने सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा के दौरान 6 लाख 50 हजार रुपये लागत की पीसीसी सड़क, 4 लाख 48 हजार रुपये की बाउण्ड्रीवाल और 1 लाख 35 हजार रुपये लागत की पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये गये।
विकास रथ यात्राः 16वें दिन 42 ग्रामों और 4 नगरीय वार्डों में विकास यात्रा
सतना मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 16वें दिन 20 फरवरी को 42 ग्रामों तथा 5 नगरीय वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी। राज्य शासन के निर्देशानुसार 16वें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 42 ग्राम कव्हर होंगे। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों भुमकहर, अहिरगांव, कुड़िया, नकटी, बराकला, मैहर के 4 गांव बराखुर्द, जोबा, गोरइया, झांझबरी, चित्रकूट विधानसभा के 5 गांव बेरहना बांधी, खांच, बम्हौरी, गलबल, तेलनी तथा अमरपाटन के 15 गांव आमिन, गाडा, आनंदगढ़, निमहा, ललितपुर, नंबर-1, कोतर, शुकुलगवां, जमुना, सिधौल, कस्तरा, खजुरी सुखनंदन, खजुरी कोठार, खजुरी रामधीन, नैनपुर और गुजरा में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें मढ़ीकला, उमरी (बृज), सेमरी, अतरौरा, पवइया, इटमा उबारी और खमरेही ग्राम पंचायत शामिल हैं।
विकास यात्रा 16वें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 37 को कव्हर करेगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 6 गांव लखहा, चोरहटा, डुडहा, इटमा नदीतीर, गौहारी और खरवाही में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version