Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA : मध्यप्रदेश के सतना जिले से आ रही है जहां दबंगों ने पत्रकार के साथ मारपीट करने के बाद जान से खत्म करने की धमकी भी दी

SATNA : मध्यप्रदेश के सतना जिले से आ रही है जहां दबंगों ने पत्रकार के साथ मारपीट करने के बाद जान से खत्म करने की धमकी भी दी

0

सतना,घटना के बारे पत्रकार का कहना है की, सोमवार को रात्रि के लगभग 9:30 बजे पत्रकार अत्येन्द कुशवाहा रिपोर्टिंग करके मटेहना से पैदल बाईपास से अपने घर जा रहें थे। तभी चक्रमुरार के पास दंबगो ने आंखों में टॉर्च की रोशनी मार कर चकाचौंध कर रहे थे,जब पत्रकार व्दारा पूछा गया यह क्या कर रहे हैं, तब दबंग गमराने लगें, जब पत्रकार ने बताया कि मैं पत्रकार हूं, और यही का निवासी हूॅं।जब पत्रकार ने अपना नाम बताया तो दबंग मार-पीट करने लगे और दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगे,दबंगों ने पत्रकार से 8 सौ रुपए छुड़ा लिए और बोले तू पत्रकार है, तुम्हारी पत्रकारिता तुम्हारी …… में घुसेर देंगे, उसी दौरान पत्रकार के घर से फोन आया और पत्रकार ने अपने पिता को बताया कि मुझे यहां मार रहे हैं, तभी दबंगों ने मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की लेकिन जब नहीं छुड़ा पाए और मारते रहे, कुछ समय में जब पत्रकार के माता-पिता आए। उसी समय दबंगों की तरफ से चार पहिया गाड़ी में कई लोग आयें और मां बहन की गालियां देते हुये, पत्रकार की मां को मारते हुए साड़ी भी उतार दी और जमीन में पटक दिए, मरपपीट से मां बेहोश हो गई और दबंगों द्वारा जातिगत अपशब्द बोलते हूए, जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया की अगर थाने में रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा तेरे परिवार को जला दूंगा। दबंगों ने रात भर घर के इर्द-गिर्द बंधक बनाकर रखा, जिससे पत्रकार थाना रिपोर्ट करने नहीं जा पाया, और दबंगों ने कहां तुझे पत्रकारिता कौन सिखाया है, आज तो तुझे टेलर दिया है, यदि हमारे खिलाफ कहीं रिपोर्ट किया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे एवं तुम्हारे परिवार को जिंदा जला देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, पत्रकार द्वारा मामले मे पुलिस अधीक्षक सतना और थाने में रिपोर्ट की गई है लेकिन कुछ अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई है और न ही FIR की गई।

image 394

प्रदेश में दिन-प्रतिदिन पत्रकारों के साथ घटनाएं होती रहती है लेकिन पत्रकारों की कोई सुनवाई नहीं, कैसे पत्रकार सुरक्षित रहेंगे और कैसे उनका परिवार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी कहते हैं, कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा मिलेंगी, लेकिन प्रदेश में पत्रकार की कहीं भी सुनवाई नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version