Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA : मधुकर द्विवेदी का चुनाव लड़ना तय,त्योंथर क्षेत्र में कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क

REWA : मधुकर द्विवेदी का चुनाव लड़ना तय,त्योंथर क्षेत्र में कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क

0

चाकघाट वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक मघुकर द्विवेदी की राजनैतिक दृष्टि से हो रही यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि वे आगामी विधानसभा के चुनाव में त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनकर क्षेत्र के निवासियों की सेवा करेंगे। मधुकर द्विवेदी एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं और देश की राजधानी दिल्ली तथा प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित विभिन्न स्थानों पर पत्रकारिता के माध्यम से समसामयिक विषयों पर लोगों को जागृत करने का काम करते रहे हैं। पत्रकार के साथ ही उनकी पहचान एक बुद्धिजीवी, चिंतक तथा विचारक के रूप में भी है। वे तराई अंचल के सर्वाधिक लोकप्रिय पत्रकारों में जाने जाते हैं। मधुकर द्विवेदी विगत कई वर्षों से इस अंचल के लोगों की सेवा में संलग्न हैं तथा जनसमस्याओं के निराकरण हेतु शासन-प्रशासन से पहल करते रहते हैं। त्योंथर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हो रही उनकी यात्रा एवं लोगों से मिलने-जुलने के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पर जिस तरह से चिंतन हो रहा है और लोग उनसे जुड़ रहे हैं, उससे लगता है कि वे आगामी विधानसभा के चुनाव में निश्चित रूप से एक प्रत्याशी बनकर जनता के बीच आएंगे। चर्चा के दौरान मधुकर द्विवेदी ने हमारे प्रतिनिधि से कहा कि राजनीति में शुचिता के लिए आवश्यक है कि अच्छे व प्रतिभाशाली लोग राजनीति में प्रवेश करें और स्वच्छ राजनीति के माध्यम से शासन-प्रशासन को जनहितैषी कार्यों की ओर मोड़कर जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ भूमिका निभाएं। वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी पूर्व में भी राजनैतिक क्षेत्र में चुनाव के माध्यम से लोगों के बीच आना चाहते थे लेकिन इस बार वे त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का पूरी तरह से मन बना चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं एक पत्रकार हूं, मैं किसी राजनैतिक दल का सदस्य नहीं हूं लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी की भावनाओं से सहमत हूं तथा अच्छाइयों को आगे की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है और यदि मुझे राजनैतिक दल से टिकट नहीं मिला तो मैं त्योंथर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच जाकर उनसे मतदान की विनम्र अपील करूंगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि राजनीति में आकर मेरा उद्देश्य धन कमाना या वर्चस्व स्थापित करना नहीं बल्कि निष्पृह भाव से ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करना है। हालांकि मैं पिछले कई वर्षों से एक पत्रकार के रूप में त्योंथर क्षेत्र के लोगों की यथासामर्थ्य सेवा कर रहा हूं परंतु यदि मुझे क्षेत्र की जनता ने जनप्रतिनिधि बनाकर सेवा का अवसर दिया तो यह मेरा परम सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास और भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी सुपथ से नहीं भटकूंगा और त्योंथर क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरूंगा। बहरहाल, चुनाव अभी दूर हैं लेकिन वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी की त्योंथर क्षेत्र में जिस तरह से सक्रियता बढ़ी है और वे धुंआधार दौरा कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं, उसे देखते हुए उनके चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं है।

image 395

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version