रीवा के खनिज विभाग की शिकायत आप सभी लोगों को करने चाहिए क्योंकि रीवा का खनिज विभाग में परिवहन में लगीं गाडियां 10 से 15 घन मीटर की रायल्टी मे लगभग 20 से 25 घन मीटर माल परिवहन कर रहीं हैं जिससे शासन को जमकर राजस्व का नुक़सान हो रहा है साथ ही गिट्टी और मुरुम, मिट्टी रेत परिवहन के नाम पर रायल्टी जारी करा जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है । खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुये पकड़ी गई गाडियां जो कि भार क्षमता से अधिक होने के उपरान्त उक्त गाड़ी कों नियमानुसार खनिज विभाग की कार्यवाही उपरांत परिवहन विभाग को सौंपी जानी चाहिये जिसे खनिज विभाग द्वारा परिवहन विभाग को नहीं दिया जाता जिसके कारण रीवा जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कों बढ़ावा मिल रहा है उक्त सभी कार्यों से रीवा जिले के राजस्व को चुना लग रहा खनिज विभाग पैसा राज्य हित का है उक्त पैसा को मिलीभगत कर गाड़ी मलिक वा अधिकारी जमकर मलाई खा रहे हैं।
अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: खनिज विभाग पर लगा बड़ा आरोप राजस्व का नुक़सान का गढ़ बना खनिज विभाग लोग करें मुख्यमंत्री से करें शिकायत।