Home विन्ध्य प्रदेश Rewa “नकली तारों पर पुलिस की कार्रवाई: नकली हैवेल्स उत्पाद बेचने के लिए दो दुकानों पर छापे मारे गए”

“नकली तारों पर पुलिस की कार्रवाई: नकली हैवेल्स उत्पाद बेचने के लिए दो दुकानों पर छापे मारे गए”

0

नामी इलेक्ट्रानिक कम्पनी के नाम पर डुप्लीकेट तार बेच रहे दो दुकानों पर पुलिस ने छापा मारकर दस बंडल डुप्लीकेट तार बरामद किया है । पुलिस ने नकली माल को जब्त कर दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। दरअसल हैवेल्स कम्पनी के डिप्टी मैनेजर संतोष सिंह ने सिटी कोतवाली में हैवेल्स कंपनी के नाम से मार्केट में डुप्लीकेट तार बेचे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद ये छापेमार कार्यवाही की गई है।

image 88

कोतवाली थाना प्रभारी रूप लाल उइके ने बताया कि हैवेल्स कंपनी की ओर से डिप्टी मैनजेर संतोष कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुछ दुकानों में डुप्लीकेट हैवेल्स का सामान बेचा जा रहा है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की गई है। जिसके तहत साईं इंटरप्राइजेज और सन्नी इलेक्ट्रिकल्स नाम की दो दुकानों पर छापा मारा गया। जहां साईं इंटरप्राइजेज की दूकान से 7 बंडल और सन्नी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान से 3 बंडल नकली वायर जब्त किया गया है।

खबरें और भी हैं… http://कांग्रेस की चुनाव बाद समीक्षा: उम्मीदवार खुलकर चिंताएँ व्यक्त करते हैं और रणनीतियाँ सुझाते हैं https://thekhabardar.com/congress-post-election-review-candidates-openly-express-concerns-and-suggest-strategies/
http://Todays Top News in MP: Latest News in Hindi, Top 10 News | देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट | TKN Originals https://thekhabardar.com/todays-top-news-in-mp-latest-news-in-hindi-top-10-news-देश-की-10-बड़ी-खबरें-13/

थाना प्रभारी ने बताया कि ये दोनों दुकान वाले हैवेल्स के नाम से नकली सामान बनाकर बेच रहें थे जिन पर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया की आज ही इस संबंध में शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था। जिन दुकानों पर कार्यवाही की गई है ये दोनों दुकानें शहर के जानकी पार्क में मौजूद हैं। जब भी हमें इस प्रकार की शिकायतें सम्बंधित कंपनियों से मिलती हैं तो ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही की जाती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34