रीवा शहर के पुष्पराज नगर इलाके में 3 माह से जारी मीठे पानी के संकट को लेकर एसकेएम के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने नगर निगम पीएचई प्रशासन को तीन दिवस का अल्टीमेटम देते हुए यह कहा था कि यदि पानी सप्लाई सुचारू रूप से चालू नहीं की गई तो 19 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से जेपी गेट पानी टंकी के ऊपर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिस पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए विगत 2 दिवस से पाइप लाइनों को खोल कर सफाई का कार्य शुरू किया है सफाई दौरान सप्लाई लाइन के अंदर पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े मिले और वह टुकड़े जो निर्माण कंपनी एजी कॉलेज से बड़ी पुल तक रोड बना रही है उसके द्वारा कई बार पाइपलाइन तोड़ी गई है वही टुकड़े पानी के प्रशर से बस्तियों के पाइप लाइन में प्रवेश कर गए थे जिससे पानी सप्लाई बाधित हुई थी उक्त सुधार कार्य को देखते हुए कर्मचारियों से चर्चा उपरांत एक हफ्ते के लिए धरना स्थगित किया जाता है यदि इसके बाद भी पानी सप्लाई सही ढंग से नहीं की गई तो एक हफ्ते बाद पानी टंकी के ऊपर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होग.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News:विभागीय सुधार कार्य जारी जेपी गेट पानी टंकी पर होने वाला धरना स्थगित: शिव सिंह