रीवा से सिंगरौली जा रही बस NH 39 बढौरा में हुई हादसे का शिकार, तेज रफ्तार ट्रक और बस की हुई है जोरदार भिड़ंत, बस में सवार 80 से अधिक यात्रियों की हालत गंभीर, गौतम ट्रैवल्स कंपनी की है बस, घटना के बाद अलर्ट हुआ। सीधी जिला प्रशासन सभी घायलों को उपचार के लिए लाया जा रहा है सीधी जिला अस्पताल, अब तक 30 से अधिक घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया जा चुका है भर्ती, शेष बचे सभी घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन मौके पर जारी,NH 39 रीवा सीधी मुख्य मार्ग के बढौरा की घटना।
बतया जा रहा की सामने से आ रहे ट्रक ने गति से अत्त्य्धिक गति की के चाल कलर रहा था जिस्मने बस में सवार 80 से अधिक लोग के इस हादसे का सिकार हुआ है इस घटना को देख आस पास केलोग घटना स्थल में पहुचे इस तरह के आये दिन घटना को देखते हुई भी सरकार कोई भी फैसला नहि ले रही जनता के अकोश को देखते हुई रीवा की बस ट्रेवल अगेंसी ने सरकार से अपील की की सभी ट्रको के गति नियमित की जाये जिससे आने वाले इन सभी घटना को कम किया जाये
घायलों काे रेस्क्यू ऑपरेशन कर अस्पताल पहुंचाया, NH 39 रीवा सीधी मुख्य मार्ग के बढौरा की घटना। ज्यादा गंभीर होने पर आठ लोग प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल रेफर। गौतम ट्रैवल्स कंपनी की है बस, घटना के बाद डाक्टर अलर्ट, उपचार जारी है