आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है एक सुरक्षाकर्मी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि एक अन्य के सिर में चोट लगी है शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जेल कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट को केस दर्ज
बीमार जेल बंदी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे जेल कर्मचारियों ने शुक्रवार दोपहर को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि एक अन्य के सिर में चोट लगी है। शिकायत के आधार पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट को केस दर्ज किया है। आरोपितों के नाम मनीष और संजय पता चले हैं
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक अस्पताल में तैनात रवि साहू ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि दोपहर ढाई बजे वह अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट के पास तैनात था, तभी शोर शराबा होने पर वह मौके पर पहुंचा। वहां जेल का कर्मचारी सुरक्षा गार्ड से बहस कर रहा था। उसने कर्मचारी से विवाद नहीं करने को बोला, तो उसने बेल्ट से मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान जेलकर्मी का एक साथी ने भी उसके साथ और बीच बचाव में आए सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने लगा। इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि जावेद नाम के गार्ड के सिर में चोट लग गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जेल कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट को केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। इस मामले में जेल उपअधीक्षक सरोज मिश्रा में बताया कि जेल कर्मचारी बीमारी बंदी को अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे थे, वहां स्ट्रेचर को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों से उनका विवाद होने लगा था। वहां दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी होने लगी थी। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था। इस मामले में जेल प्रबंधन की और से कोहेफिजा थाने में शिकायत की जा रही है।