Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA : बसस्टैंड के एक गेट के बाहर रोड पर डिवाइडर लगा कर रोड क्रासिंग की गई बंद, यात्रियों को हो रही रही परेशानी

REWA : बसस्टैंड के एक गेट के बाहर रोड पर डिवाइडर लगा कर रोड क्रासिंग की गई बंद, यात्रियों को हो रही रही परेशानी

0
image 384
रीवा बस स्टैन्ड

रीवा के पुराने रेवाँचल बसस्टैंड मे प्रशासन के द्वारा बसस्टैंड के एक गेट के बाहर की तरफ रोड पर डिवाइडर लगा कर रोड क्रासिंग बंद कर दी है। कुछ वर्ष पहले बसस्टैंड के दोनों गेट की रोड क्रासिंग को बंद कर दिया गया था, जिन्हे कुछ समय बाद फिर खोल दिया गया था। पूर्व मे कुछ दिन पहले एक गेट की क्रासिंग बंद कर दी गई थी, जिसे खोल कर अब दूसरे गेट की तरफ की रोड की क्रासिंग बंद कर दी गई है।इससे समझ आता है की रीवा से पूर्व मंत्री व विधायक आज तक रीवा की जनता की सामस्याओ को नही समझ पा रहे है । जहां पिछले 20 वर्षों से रतहरा से रेलवे स्टेशन की रोड बनवायीं जा रही है, वो आज तक कम्पलीट नही हो सकी, लेकिन हर वर्ष डिवाइडर जरूर तोड़ कर नया बना दिया जाता है।सामान्य तौर पर बस स्टैंड के दोनों गेट के सामने की रोड क्रासिंग खुली होनी चाहिए। लेकिन रीवा की जनता के साथ नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं,और पूर्व में किए गए कार्यों ( प्रयोगो )से क्या अनुभव लिया गया उसका रिजल्ट अब भी शून्य हैं।जहां विधायक सांसद ठेकेदारी में व्यस्त हैं वही जनता समस्याओं से त्रस्त, जनता से किसी को भी कोई मतलब नहीं रह गया है। अधिकारी रोज नये प्रयोग कर अपना अनुभव बढ़ा रहे है।और सत्ता प्रशासन की मनमर्जी में जनता पिस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version