ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
रीवा के पुराने रेवाँचल बसस्टैंड मे प्रशासन के द्वारा बसस्टैंड के एक गेट के बाहर की तरफ रोड पर डिवाइडर लगा कर रोड क्रासिंग बंद कर दी है। कुछ वर्ष पहले बसस्टैंड के दोनों गेट की रोड क्रासिंग को बंद कर दिया गया था, जिन्हे कुछ समय बाद फिर खोल दिया गया था। पूर्व मे कुछ दिन पहले एक गेट की क्रासिंग बंद कर दी गई थी, जिसे खोल कर अब दूसरे गेट की तरफ की रोड की क्रासिंग बंद कर दी गई है।इससे समझ आता है की रीवा से पूर्व मंत्री व विधायक आज तक रीवा की जनता की सामस्याओ को नही समझ पा रहे है । जहां पिछले 20 वर्षों से रतहरा से रेलवे स्टेशन की रोड बनवायीं जा रही है, वो आज तक कम्पलीट नही हो सकी, लेकिन हर वर्ष डिवाइडर जरूर तोड़ कर नया बना दिया जाता है।सामान्य तौर पर बस स्टैंड के दोनों गेट के सामने की रोड क्रासिंग खुली होनी चाहिए। लेकिन रीवा की जनता के साथ नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं,और पूर्व में किए गए कार्यों ( प्रयोगो )से क्या अनुभव लिया गया उसका रिजल्ट अब भी शून्य हैं।जहां विधायक सांसद ठेकेदारी में व्यस्त हैं वही जनता समस्याओं से त्रस्त, जनता से किसी को भी कोई मतलब नहीं रह गया है। अधिकारी रोज नये प्रयोग कर अपना अनुभव बढ़ा रहे है।और सत्ता प्रशासन की मनमर्जी में जनता पिस रही है।