Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA : ग्राम पंचायत पथरौड़ा अंतर्गत बैरिहा तालाब में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा कार्य, मजदूरों ने मशीन से काम बंद कराने की मांग

REWA : ग्राम पंचायत पथरौड़ा अंतर्गत बैरिहा तालाब में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा कार्य, मजदूरों ने मशीन से काम बंद कराने की मांग

0

महिला सरपंच पति और अन्य घर के सदस्यों के द्वारा कराया जा रहा मशीन से कार्य। कलेक्टर रीवा के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।

रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरौड़ा मे बैरिहा तालाब में महिला सरपंच पति द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए वहा के मजदूरों ने मशीन से कार्य कराए जाने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है यहा पर सैकड़ों मजदूर काम की तलाश में भटक रहे है, लेकिन सरपंच पति और उनके परिवारजनों के द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद कराकर मजदूरों से कार्य कराया जाय, और मशीन को जब्त कर कार्यवाही की जाय। लेकिन उनके दबंगी साथियों के आगे प्रशासन भी मौन है। वही वहा के निवासी रामबदन वर्मा ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला सरपंच रीवा में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रही है, और सरपंच पति ग्राम पंचायत का कार्य करा रहे है। जो कलेक्टर रीवा के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है।

image 385

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version