Home मध्यप्रदेश PANNA : लक्ष्मीपुर पैलेस में 23 जनवरी से नये कृषि महाविद्यालय की...

PANNA : लक्ष्मीपुर पैलेस में 23 जनवरी से नये कृषि महाविद्यालय की शुरुआत

0

पन्ना के लक्ष्मीपुर पैलेस में 23 जनवरी से नये कृषि महाविद्यालय की शुरुआत होने जा रही है। लंबे अरसे से की जा रही मांग को आखिर सरकार ने स्वीकार कर लिया हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पैलेस का निरीक्षण किया एवं पौधरोपण भी किया।पहले सत्र में कृषि महाविद्यालय में कुल 60 एडमिशन करवाएं जायेंगे।

पन्ना विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह लक्ष्मीपुर परिसर और भवन के निरीक्षण के लिए पहुंंचे। औरअधिकारियों से काॅलेज परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।और तय समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

image 116
फाइल फोटो : लक्ष्मीपुर पालेश पन्ना प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से नवीन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।जिसमे प्रथम सेमेस्टर में 60 विद्यार्थियों का प्रवेश होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में मरम्मत के बाद प्रथम सेमेस्टर की शुरुआत के साथ ही महाविद्यालय के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर पैलेस को संवारा जाएगा जिससे लक्ष्मीपुर पैलेस को पुराना वैभव वापस मिल सके। पैलेस के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने और शासन स्तर से आवश्यक बजट स्वीकृत कराने की बात कही गयी है । उन्होंने भविष्य में लक्ष्मीपुर पैलेस का उपयोग काॅलेज संचालन की गतिविधियों के लिएकरने की भी बात कही ।

मंत्री द्वारा महाविद्यालय भवन के पुनरूद्धार कार्य में संलग्न श्रमिकों , जनपद पंचायत व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अल्प समय में संपादित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संचालन से क्षेत्र के हरदुआ और लक्ष्मीपुर गांव का विकास भी होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version