मैहर – कर्नाटक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत का जश्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करो की उपस्थिति व काग्रेस प्रदेश महासचिव धर्मेश घई के मार्गदर्शन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।घंटाघर चौक में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की काग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।जोरदार जयघोष के बीच कर्नाटक की चोट करारी है अब मध्यप्रदेश की बारी है के नारे कार्यकर्ताओं ने लगाए।कार्यकर्ताओं को उत्साह सातवें आसमान पर था।प्रदेश महासचिव धर्मेश घई ने इस विजय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे भारत की राजनीति का टर्निग प्वाइण्ट बताया उन्होंने कहा कि कर्नाटक से प्रारंभ हुआ कांग्रेस का यह विजय रथ अब भाजपा को केंद्र से सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद ही रुकेगा।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह जीत देश में तेजी से नफ़रत फैला रही सांप्रदायिक ताकतों के लिए गहरा आघात है।भाजपा के महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ कर्नाटक के मतदाताओं ने विशाल संख्या में मतदान कर सबका सिखाया है उन्होंने कहा कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रकार के सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।भाजपा की नीतियों के खिलाफ देश के लोगों में जमकर गुस्सा है।लोग इनके वास्तविक एजेंडे से भलीभांति परिचित हो चुके हैं।अब केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। नागेंद्र नाथ बढ़गईया कर्नाटक की जनता के जनादेश के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहां की भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्नाटक का जनादेश है इसका असर आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में दिखेगा इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमापति गौतम धर्मेश घई प्रदेश महासचिव केशव प्रसाद चौरसिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा नागेंद्र नाथ बढ़गईया भदनपुर से विष्णु दत्त पांडे रामअवतार चौरसिया देवेंद्र अग्रवाल रामभद्र पांडे ब्लॉक अध्यक्ष अरुण तने मिश्रा सेवादल जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा सुषमा अर्जरिया गुड़िया रजनीश शर्मा दिलीप द्विवेदी अखिल मिश्रा युवक कांग्रेस किसान कांग्रेस से कुलभूषण गौतम मुकेश सेन सुनील कोरी पूर्व पार्षद राज बाबू सिंह रमेश प्रजापति चूड़ामणि बरोलिया राम प्रकाश गुप्ता जानू मास्टर शिवम पांडे अजय विश्वकर्मा पंकज कुशवाहा कुंजीलाल कुशवाहा राजाराम कुशवाहा राजा सोनकिया रईस भाई नसीम भाई शब्बीर भाई नसीम इमरान आदि सैकड़ों कांग्रेश कार्यकर्ता उपस्थित रहे।