Home जुर्म JABALPUR पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की सूचना हेतु जारी किया हैल्पलाईन नम्बर 7587632990

JABALPUR पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की सूचना हेतु जारी किया हैल्पलाईन नम्बर 7587632990

0

जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओ/ंबालिकाओ ंकी सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल करते हुये दिनांक 08/04/23 को ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन कर शुभारंभ किया गया है।
‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल, इस्यादी भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर सतत् रूप प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भ्रमण करते हुये समझाईश दी जा रही है।
‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु दिनॉक 27-4-2023 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया जा रहा है। उक्त जारी हैल्प लाईन नम्बर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में ड््यूटी अधिकारी के डेस्क पर रहेगा, जिसका उपयोग राउड द क्लाक ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले टेलीफोन ड्यूटी अधिकारियों के द्वारा किया जावेगा।
उक्त हैल्प लाईन नम्बर पर छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कन्ट्रोलरूम ड्यूटी अधिकारी के द्वारा शक्ति टास्क फोर्स के प्रभारी अधिकारी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जावेगी इसके पश्चात अन्य समय में सम्बंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी को सूचना से अवगत कराया जावेगा, इस हेतु एक रजिस्टर संधारित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाली सूचनाओं को लिखा जावेगा एवं सूचना पर क्या कार्यवाही की गयी इसका भी उल्लंेख किया जावेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने कहा कि महिलाये/ बालिकायें अपनी शिकायत उक्त जारी हैल्प लाईन पर कर सकती हैं, सभी शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी तथा शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
बेटियॉ चाहे स्कूल जाना हो, चाहे खेलने जाना हो, चाहे किसी किसी रिश्तेदार के यहॉ जाना हो या कोई भी काम से घर से बाहर निकलना हो वे बिना किसी डर के निकलें और अगर कोई भी उन्हें छेडने या परेशान करने की कोशिश करे तो निडर होकर उक्त हैल्पलाईन नम्बर पर सूचना दें, ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ टीम तत्परता से मौके पर उनकी मदद के लिये उपस्थित होगी, और एैसे असामाजिक तत्वों पर सम्बंधित थाने में वैधानिक कार्यवाही करायेगी।

image 63

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version