Home जुर्म JABALPUR अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 1 महिला आरोपी एवं 4 पुरूष आरोपी गिरफ्तार,200 लीटर कच्ची जहरीली शराब , 110 लीटर कच्ची शराब एवं 2 मोटर सायकल जप्त

JABALPUR अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 1 महिला आरोपी एवं 4 पुरूष आरोपी गिरफ्तार,200 लीटर कच्ची जहरीली शराब , 110 लीटर कच्ची शराब एवं 2 मोटर सायकल जप्त

0

थाना प्रभारी पनागर श्री अम्बुज पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 7-3-23 की सुवह क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तरपुर रोड पर ग्राम बिसेंधी में रोड किनारे सूरज , विनय एवं छोटू नाम के 3 व्यक्ति डिब्ब में कच्ची शराब रखे रखे बेचने की फिराक में बैठे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई छत्तरपुर रोड, बिसेंधी में रोड किनारे मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति कुछ प्लास्टिक के छोटे बड़े डिब्बे में हाथ रखकर बैठे दिखे तथा पास में 2 स्पेलेण्डर मोटर सायकल खड़ी हुयीं थी, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः सूरज केवट उम्र 35 वर्ष, विनय केवट उम्र 27 वर्ष एवं प्रभूलाल उर्फ छोटू केवट उम्र 30 वर्ष सभी निवासी मौलाना वार्ड पनागर बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये 2 बड़े डिब्बे एवं 8 छोटे डिब्बों की तलाशी लेने पर सभी में लगभग कच्ची शराब भरी हुयी थी जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त कच्ची शराब होना प्रतीत हो रही थी। उक्त शराब के संबंध में पूछताछ पर आरोपी विनय केवट एवं छोटू केवट द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर सूरज के लिये शराब का काम करना बताये एवं शराब से होने वाली आय से सूरज केवट द्वारा हिस्सा देना बताये तथा उक्त शराब सूरज केवट की होना बताये शराब बनाने एवं बेचने में सहयोग करना बताये। आरोपी सूरज द्वारा दोनों आरोपियों की बात की पुष्टि की गई। आरोपियों के कब्जे से लगभग 200 लीटर कच्ची जहरीली शराब एवं बिना नम्बर की 2 मोटर सायकलें जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 49 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध कच्ची जहरीली शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी, कुलदीप साहू, द्वारिका मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, युवराज, मोनू करारे तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

image 12
       थाना प्रधारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 6-3-23 की शाम क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अंधेरी बाग जेडीए ग्राउण्ड में भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने हेतु रखे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्र्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक लड़का नीले रंग की प्लास्टिक के कंटेनर लिये बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर कपड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय केवट उम्र 25 वर्ष निवासी रेपुरा मोनटेसरी स्कूल के पास पनागर बताया जिसके कब्जे में रखे नीले कंटेनर केा चैक करने पर लगभग 55 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसे जप्त किया गया। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर अंधेरी बाग जेडीए ग्राउण्ड में दबिश देते हुये आरोपिया सुनीता केवट उम्र 58 वर्ष निवासी जेडीए ग्राउण्ड के सामने अशोकनगर अधारताल को एक कंटेनर में भरी लगभग 55 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।
       आरोपी अजय केवट एंव महिला आरोपी सुनीता केवट के विरूद्ध थाना अधारताल में पृथक पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध रूप से कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, महेन्द्र जासवाल, भरत बागरी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक रीतेश शुक्ला महिला आरक्षक मनीषा पटेैल तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रभात, बालगोविंद, शादिक अली, नीरज तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, अरविन्द श्रीवास्तव, संतोष , आरक्षक राजेश केवट ,जेपी तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version