पुलिस विभाग में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे एसआई को अब उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार दिया गया है। जिसको लेकर आदेश मुख्यालय से जारी हो चुका है, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 179 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देते हुए निरीक्षक बनाया गया हैं, जिसमें धार में पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शामिल है। विभाग की सूची में प्रमोशन देने के साथ ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देते हुए नई पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल कुछ समय पहले पुलिस विभाग की और से एक और प्रमोशन सूची जारी की गई थी, जिसमें एसआई पद पर सीधी भर्ती हुए अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था। किंतु एएसआई से एसआई बने अधिकारियों को अब निरीक्षक के रुपए में विभागीय प्रमोशन दिया गया है। जिले में पदस्थ उनि ओंकारलाल पटेल को प्रमोशन के साथ ही धार में ही पोस्टिंग दी गई है।
साथ ही एसआई योगेंद्र सिंह ठाकुर को पुलिस मुख्यालय भोपाल, उनि राजेंद्र सिंह भदौरिया को प्रमोशन के साथ पुलिस मुख्यालय भोपाल, उनि राजेंद्र सिंह बघेल को प्रमोशन के बाद अजाक मुख्यालय भोपाल, अशोक लहरी को प्रमोशन के बाद अजाक मुख्यालय भोपाल, राजू मकवाना को प्रमोशन के बाद धार से एसटीएफ मुख्यालय भोपाल, सुरेंद्र वास्कले को प्रमोशन के बाद धार से राज्य साइबर शाखा भोपाल में नई पदस्थापना दी गई है।