Home विन्ध्य प्रदेश Rewa बघेलखंड को नए संभाग की सौगात, रीवा जोन में दो DIG की...

बघेलखंड को नए संभाग की सौगात, रीवा जोन में दो DIG की कवायद

0
Gift of new division to Baghelkhand, exercise of two DIGs in Rewa zone

एमपी के रीवा संभाग में दो DIG बैठाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द बघेलखंड को एक नए संभाग की सौगात देने जा रही है।

रीवा जोन में होंगे दो DIG

एमपी के रीवा जोन में दो DIG बैठाने की तैयारी पर विचार किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए डीआईजी का मुख्यालय सिंगरौली बनाया जायेगा। उनके कार्य क्षेत्र में मऊगंज, सौधी, सिंगरौली जिले आएंगे। ऐसे में रीवा डीआईजी मुख्यालय में सतना मैहर रीवा जिला आयेगा। जबकी मऊगंज सीधी सिगरौली जिले के लिये सिंगरौली में डीआईजी की पदस्थापन होगी। जिसकी तैयारी पुलिस मुख्यालय मे जोर सोर से चल रही है।

सिंगरौली को बनाया जा सकता है संभाग

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मऊगंज और मैहर को एमपी का नया जिला बनाया गया था। चुनाव समाप्त होने के बाद अब इन दिनों यह विषय चर्चा में आया है। जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि रीवा जोन में एक नए डीआईजी की पदस्थापना होगी। जिनका मुख्यालय सिंगरौली होगा उनके कार्य क्षेत्र में सिंगरौली, सीधी और मऊगंज जिला होगा। तो वही रीवा डीआईजी के कार्य क्षेत्र में रीवा, सतना और मैहर जिले की कमान होगी।

मऊगंज जुड़ेगा नए संभाग में

माना जा रहा है कि भविष्य में सिंगरौली को संभाग बनाया जा सकता है और मऊगंज को रीवा संभाग से अलग करके 129 किलोमीटर दूर सिंगरौली संभाग में जोड़ दिया जाएगा। जबकि मऊगंज से रीवा की दूरी मात्र 65 किलोमीटर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version