मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को 2022 में शहीद हुए मंडला के जवान को लेकर की गई घोषणाओं को लेकर पत्र लिखा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंडला जिले के शहीद आदिवासी जवान स्व. गिरिजेश कुमार उद्दे के शहीद होने को लेकर 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा का स्मरण करवाते हुए मदद की मांग की है।
उग्रवादियों से मुठभेड़ में हुए थी मौत
बता दें कि त्रिपुरा में बांग्लादेश की सीमा के पास उग्रवादी हमले में BSF का एक जवान साल 2022 में शहीद हो गए था । सैनिक मण्डला निवासी थे जो त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में तैनात थे. BSF की 145 बटालियन में हवलदार पद पर शहीद तैनात थे. शहीद का नाम गिरिजेश कुमार उद्दे (53) है जो मंडला के जनपद बीजाडांडी के रहने वाले थे। वे अगरतला में वे शहीद हुए थे। लिबरेशन टाइगर फ्रंट के हमले में चार गोलियां लगाने की वजह से
उनकी मौत हुई थी।
लंबे समय बाद भी वादा अधुरा बता दें कि देश के वीर जवान गिरिजेश कुमार उद्दे की मौत को एक साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक उनके परिवार से किये वादे को पूरा नहीं किया गया है। हांलाकि उस वक़्त पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम पद पर तैनात थे। लेकिन अब सीएम मोहन यादव प्रदेश की बागडोर संभाले हुए है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री