Home Uncategorized अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट- CM Mohan, सरकार तैयार करेगी...

अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट- CM Mohan, सरकार तैयार करेगी विकास का रोडमैप

0
Chitrakoot will develop on the lines of Ayodhya- CM Mohan, government will prepare a roadmap for development

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इससे पहले मध्‍य प्रदेश में सीएम डॉ मोहन यादव ने भगवान राम वन गमन पथ को लेकर चित्रकूट में बैठक ली है।

सीएम ने कहा कि अयोध्‍या की तरज पर ही चित्रकूट का विकास किया जाएगा। भगवान राम वन गमन पथ के लिए विकास योजना को लागू किया जाएगा।

दिल्ली से सीधा पहुंचे सीएम

सीएम मोहन यादव दिल्ली से सीधे चित्रकूट पहुंचे थे। यहां  उन्‍होंने भगवान राम वन गमन पथ को लेकर बैठक ली। इससे पहले उन्होंने पटनाखुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया है।

सीएम के निर्देश

सीएम ने कहा कि विद्वानों के परामर्श से भगवान राम वन गमन पथ के प्रमुख स्थलों का विकास किया जायेगा। इसमें विकास के कार्यों के साथ धार्मिक चेतना, आध्यात्मिक और राम कथा से जुड़े आयामों को भी शामिल किया जाएगा।

रामवन गमन पथ का मार्ग

राम वन गमन पथ की शुरुआत सतना जिले के चित्रकूट से होती है। इसमें चित्रकूट का कामतानाथ मंदिर, सती अनुसुइया,स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, पन्ना का सलेहा मंदिर, सतना का मैहर, कटनी का बड़वारा, जबलपुर का शाहपुरा, सतना का राम मंदिर-ताला धाम, शहडोल का सीतामढ़ी, अनूपपुर और अमरकंटक है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version