Home राजनीति CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे:राजस्थान में आयुष्मान...

CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे:राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज की तैयारी

CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं

0

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने सोमवार (25 दिसंबर) को ऐलान किया कि राज्य में वे योजनाएं बंद नहीं होंगी, जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। CM ने कहा- हम कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल, सुशासन दिवस पर BJP प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राज्य सरकार से कांग्रेस की योजनाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था। गहलोत ने लिखा था- वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इससे जनता को परेशानी न हो। कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पुरानी व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।

WhatsApp Image 2023 12 25 at 18.35.13 c78fcdd2

आयुष्मान योजना की लिमिट बढ़ाई, योजनाएं आगे बढ़ाएंगे
सीएम भजनलाल ने कहा- हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया। वहीं, अब हम इस योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए काम करेंगे। ये लोग कहते हैं कि दवाइयां बंद हो जाएंगी। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है। मैं कहना चाहता हूं कि जो दवाइयां मिलती थीं, वो मिलेंगी। हमने कोशिश की है कि इसमें दवाइयां बढ़ाने का काम करें। जो हमारे लिए आवश्यक है। हम किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे, हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

खबरें और भी हैं… http://Mahakal Mandir: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, छुट्टी के दिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन https://thekhabardar.com/mahakal-mandir-उज्जैन-महाकालेश्वर-मंद/
http://MP Politics: प्रत्याशी तय नहीं होने से एक ही पार्टी के कई दावेदारों ने खरीदे नामांकन फार्म, अब भाजपा-कांग्रेस में वरिष्ठ नेता करेंगे चर्चा https://thekhabardar.com/mp-politics-प्रत्याशी-तय-नहीं-होने-स/

सुशासन दिवस पर 5 साल बाद सरकारी स्तर पर कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को केंद्र सरकार ने 2014 में सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। जनता के प्रति प्रशासन की जवाबदेही तय करने और प्रशासन को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए इस दिन कई सरकारी कार्यक्रम होते हैं, लेकिन पिछले 5 सालों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय सरकारी स्तर पर इसे लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ।

अब प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही सुशासन दिवस को सत्ता और संगठन के स्तर पर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर पंचायत और निकाय में सुशासन दिवस मनाया जाए।

Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version