Home देश 5G की लॉन्चिंग थोड़ी देर में:प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का जायजा लिया; IT...

5G की लॉन्चिंग थोड़ी देर में:प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का जायजा लिया; IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, आदित्य बिरला और मुकेश अंबानी भी मौजूद

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी एक अक्टूबर को 5G सर्विसेज लॉन्च करेंगे। इसकी शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करेगी। इस दौरान दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे।

आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में टेलीकॉम इंडस्ट्री का इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का छठा एडिशन शुरू हो रहा है, जो 4 दिन तक चलेगा। इसी इवेंट में पीएम 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे।

इवेंट में मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और कुमार मंगलम बिरला जैसे दिग्गज बिजनसमैन भी शामिल हुए।

Live अपडेट:

इंडियन मोबाइल कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल रियलिटी का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्पेशल गॉगल लगाए हुए।

इंडियन मोबाइल कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल रियलिटी का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्पेशल गॉगल लगाए हुए।

पीएम मोदी प्रगति मैदान में प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए। उनके साथ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव

इंडियन मोबाइल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी देश में 5G सर्विसेस की लॉन्चिंग करेंगे। शुरुआत में 13 शहरों में 5G सर्विस मिलेगी।

  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- देश में 5G क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। मैं खासतौर पर टेक वर्ल्ड, स्टार्टअप जगत और मेरे युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम से जुड़ें।

जियो, वोडोफोन और एयरटेल लाइव डेमो देंगे
भारत में 5G टेक्नोलॉजी की क्षमता दिखाने के लिए देश के तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का डेमोंसट्रेशन करेंगे। वहीं पीएम मोदी वीआर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके रियल-टाइम में काम की निगरानी का डायस से लाइव डेमो लेंगे। प्रधानमंत्री के सामने ड्रोन आधारित खेती, ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल, स्मार्ट एम्बुलेंस, स्मार्ट-एग्री प्रोग्राम और हेल्थ डायग्नोस्टिक्स जैसी चीजों का भी डेमोंसट्रेशन किया जाएगा।

  • रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ेगी। इसके जरिए बताया जाएगा कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर, उनके बीच के फिजिकल डिस्टेंस को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा।
  • एयरटेल अपने डेमो में उत्तर प्रदेश की एक गर्ल स्टूडेंट को शामिल करेगा। उस स्टूडेंट को वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियल्टी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाएगा। वो स्टूडेंट होलोग्राम के माध्यम से मंच पर उपस्थित होकर अपने लर्निंग एक्सपीरियंस को पीएम के साथ शेयर करेगी।
  • वोडाफोन आइडिया दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग में कामगारों की सुरक्षा को डायस पर सुरंग के ‘डिजिटल ट्विन’ के निर्माण के माध्यम से डेमोंस्ट्रेट करेगा। डिजिटल ट्विन रिमोट लोकेशन से रियल-टाइम में श्रमिकों को सेफ्टी अलर्ट देने में मदद करेगा।

5G शुरू होने से क्या फायदे होंगे?

  • पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके स्ट्रीम कर सकेंगे।
  • इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • 2 GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
  • वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।

5G के शुरू होने से काम होगा आसान
5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।

इंटरनेट की पांचवी जनरेशन 5G
इंटरनेट नेटवर्क के पांचवें जनरेशन को 5G कहते हैं। यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है, जो तरंगों के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। इसमें मुख्य तौर पर तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं।

  • लो फ्रीक्वेंसी बैंड- एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 Mbps, इंटरनेट स्पीड कम
  • मिड फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 Gbps, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, सिग्नल के मामले में अच्छा
  • हाई फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 Gbps, एरिया कवर सबसे कम, सिग्नल के मामले में भी अच्छा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version