Home विन्ध्य प्रदेश Satna विंध्य व्यापार मेले में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल:बोले- जुड़वा भाई...

विंध्य व्यापार मेले में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल:बोले- जुड़वा भाई हैं सतना-रीवा, ट्विन सिटी की तरह करेंगे विकसित

विंध्य व्यापार मेले में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

0

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य का व्यापार मेला सतना की विशेष पहचान बन गया है। आपस में मिलकर सामंजस्य और भाईचारे की भावना से काम करने की ललक सतना की भव्यता को और भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि सतना और रीवा शहर जुड़वा भाई हैं। विंध्य क्षेत्र को विकसित करने इन दोनों ही शहरों को इंदौर और उज्जैन की भांति ट्विन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

image 211

उप मुख्यमंत्री शुक्ल गुरुवार को 11 दिवसीय विंध्य व्यापार मेला आयोजन की 6वीं संध्या का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, अध्यक्ष विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स सतीश सुखेजा, व्यापार मेला संयोजक लक्ष्मी यादव, उमेश प्रताप सिंह सहित समस्त व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विंध्य व्यापार मेले की संध्या का शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए रीवा और सतना सहित पूरे विंध्य क्षेत्र को प्रगति की रफ्तार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरगी नहर का पानी सतना में लाने के प्रयास पहले से ही किये जा रहे हैं, प्रयासों में और तेजी लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें… http://ट्रायल रन में दौड़ी ट्रेन ने 2छात्राओं को कुचला मौत:इंदौर-देवास डबलिंग का पहला रन था, तीसरी सहेली बची https://thekhabardar.com/ट्रायल-रन-में-दौड़ी-ट्रेन/
http://Todays Top News in MP: Latest News in Hindi, Top 10 News | देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट | TKN Originals https://thekhabardar.com/todays-top-news-in-mp-latest-news-in-hindi-top-10-news-देश-की-10-बड़ी-खबरें-9/

पद की शपथ लेते ही सबसे पहले बरगी का पानी सतना लाने और सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क को गति देने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई का जल पहुंचने से क्षेत्र के किसान समृद्ध होते हैं। रोजगार के अवसर मिलने से व्यापार भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सतना में भी विकास के अनेकों काम तेजी से जारी हैं।

बाणसागर के सिरसी टापू में पर्यटन हैरिटेज का कार्य 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा बरगी नहर की टनल के शेष बचे 1700 मीटर की खुदाई का कार्य दो माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगस्त 2024 तक बरगी का पानी सतना की धरती पर आने की संभावना है।

Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना से खजुराहो तक फोरलेन सड़क स्वीकृत हो गई है। चित्रकूट से सतना और सतना से मैहर तक बनने वाली उच्च स्तरीय सड़क का काम सतना से मैहर तक पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि सतना और रीवा ट्विन सिटी कहलाने वाले उज्जैन और इंदौर शहरों की भांति ही आगे बढ़ेगें।टॉपर प्रिया पाठक का सम्मान-उप मुख्यमंत्री ने विंध्य व्यापार मेले में एमपी पीएससी 2019 की परीक्षा में टॉपर प्रिया पाठक सहित सतना जिले के अन्य चयनित प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। बाणसागर के सिरसी टापू में पर्यटन हैरिटेज का कार्य 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा बरगी नहर की टनल के शेष बचे 1700 मीटर की खुदाई का कार्य दो माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

Watch this add:

https://thekhabardar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Video-2023-12-29-at-09.07.23_2e440b84-2.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version