रीवा जिले में नशामुक्त अभियान अंतर्गत हर दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर मऊगंज में आबकारी विभाग ने आधा दर्जन जगहों छामा मारा। अलग-अलग जगहों पर दबिश के दौरान 4 लाख रुपए से ज्यादा की महुआ लाहन शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर की है।
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि नईगढ़ी जायसवाल बस्ती और बहेरा डाबर में अवैध मदिरा जब्त की है। दबिश के दौरान आरोपी प्रीति जायसवाल के मकान से 80 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुवती जायसवाल के मकान से 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन, बुद्धसेन जायसवाल के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुदामा जायसवाल के मकान से 220 किग्रा महुआ लाहन बरामद हुआ है।
इसी तरह आबकारी विभाग द्वारा ग्राम बहेरा डाबर में प्रेमवती लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब, जगशरण उर्फ बनारसी लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब और गुल्ली लोनिया के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिए गए। वहीं जिलेभर में अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग रीवा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
13 प्रकरण दर्ज
आबकारी विभाग ने बताया कि 13 प्रकरणों में 10 लीटर हाथभट्टी महुआ एवं 8100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 4,06,000 है। छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलबंशी, गोकुल प्रसाद मेघवाल, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षक विद्या सिंह, महेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, नगर सैनिक मनोज दुबे, राजेन्द्र मिश्रा एवं पुलिस लाइन का स्टॉफ शामिल रहे।