नए साल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए 31 दिसंबर की रात रीवा पुलिस सड़कों पर चेकिंग लगाकर चालान कर रही है। डीएसपी हिमाली पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ खुद भी सड़कों पर चेकिंग का जायजा लेती हुई नजर आई। जहां नियमों का पालन न करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोगों के चालान किए गए हैं। चेकिंग के दौरान सबसे ख़ास बात यह रही कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के भी चालान किए गए हैं।
जब बिना हेलमेट जा रहे पुलिसकर्मी को रोका गया तो पुलिसकर्मी यह भी कहता हुआ नजर आया कि हम पैसे नहीं लिए हैं,हम ड्यूटी में थे। जिसके बाद हिमाली पाठक द्वारा फटकार लगाते हुए यह कहा गया कि जिसकी गाड़ी है वो चालान कटवाएगा। जिसके बाद पुलिसकर्मी का चालान काटा गया। जहां पुलिसकर्मी का चालान सबसे पहले काटा गया। डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि आज 31 दिसंबर और कल 1 जनवरी को देखते हुए शहर और देहात के सभी थानों में चेकिंग लगाई गई है।सभी जगह वाहन चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। पुलिसकर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें… http://Rewa News: सरकारी बंगले में नहीं रहेंगे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल
हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। रात 10 बजे तक रीवा शहर में सैकड़ों लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसके अलावा लोगों को ये समझाइश भी दी जा रही है कि सभी लोग सुरक्षित तरीके से वाहन चलाए । किसी भी प्रकार से नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। थाना विश्वविद्यालय ,थाना कोतवाली ,थाना चोरहटा ,थाना समान ,थाना सिविल लाइन ,थाना अमहिया सभी जगहों पर कल नए साल के पहले दिन भी कार्यवाही जारी रहेगी। नए साल में चिरहुला मंदिर में काफी भीड़ रहती है जिसको देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिसबल लगाया गया है। विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ब्रीथ एनालाइजर से टेस्ट करके उन पर कार्यवाही की जा रही है।
Watch this video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid031UUMoN7yJod8BPpNohMQEQgAhwEjvP9x1wZkyM8juTfveEkQvxYCk8wJTbk63kM4l