ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को भूखण्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं। योजना के तहत ग्राम पंचायत सुदंरपुर निवासी श्री राजू तनय पंचा अहिरवार के स्वयं का मकान बनाने की राह आसान हुई है। श्री पंचा को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 600 वर्गफुट के भूखण्ड का भू-अधिकार का प्रमाण-पत्र मिला है।
श्री राजू ने बताया कि उनके पास रहने की जगह नहीं है, पुरखों के जमाने के घरों में वे बड़े परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवार बड़ा होने से घर में काफी समस्या होती है। उन्होंने बताया कि मेरी आय भी ज्यादा नहीं है, जिससे मैं जमीन खरीदकर अपना अलग से मकान बना सकूं। लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत मुझे शासन से स्वयं का मकान बनाने के लिये 600 वर्गफुट का भू-खण्ड निःशुल्क प्राप्त हुआ है। अब मैं अपना स्वयं का मकान बनाकर परिवार का अच्छे से गुजर-बसर कर सकूंगा। श्री राजू ने गरीबों के कल्याण के लिये प्रारंभ की गई इस एतिहासिक योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को भूखण्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं। योजना के तहत ग्राम पंचायत सुदंरपुर निवासी श्री छत्रपाल तनय प्यारे लाल अहिरवार के स्वयं का मकान बनाने की राह आसान हुई है। श्री छत्रपाल को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 600 वर्गफुट के भूखण्ड का भू-अधिकार का प्रमाण-पत्र मिला है।
श्री छत्रपाल ने बताया कि उनके पास रहने की जगह नहीं है, पुरखों के जमाने के घरों में वे बड़े परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवार बड़ा होने से घर में काफी समस्या होती है। उन्होंने बताया कि मेरी आय भी ज्यादा नहीं है, जिससे मैं जमीन खरीदकर अपना अलग से मकान बना सकूं। लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत मुझे शासन से स्वयं का मकान बनाने के लिये 600 वर्गफुट का भू-खण्ड निःशुल्क प्राप्त हुआ है। अब मैं अपना स्वयं का मकान बनाकर परिवार का अच्छे से गुजर-बसर कर सकूंगा। श्री छत्रपाल ने गरीबों के कल्याण के लिये प्रारंभ की गई इस एतिहासिक योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिये टीकमगढ़ के सुंदरपुर ग्राम से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभ की है। योजनांतर्गत प्रदेश के किसी भी वर्ग के गरीब हितग्राही, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पति-पत्नी के संयुक्त नाम से 600 वर्गफुट का निरूशुल्क भू-खण्ड शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इन प्लाटों पर वे अपना घर बना सकेंगे और अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे। साथ ही उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा, जमीन पूरी तरह से निरूशुल्क मिलेगी और भू-खण्ड के साथ बाकी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।