ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ में राज्य कार्यालय खादी ग्राम उद्योग भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भोपाल कार्यालय से आये श्री अंकित सौरव तथा श्री यशवंत चौधरी द्वारा छात्रों तथा जिले से पधारे आगंतुकों को योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु समस्त जानकारी दी गई।
शिविर में जानकारी देते हुये बताया गया कि पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से अधिकतम 50 लाख तक के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जाते हैं, जिसमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार द्वारा 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार, एफएलसी श्री पीके बाजपेयी तथा प्रबंधक आरएसीसी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा सभी छात्रों को उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी प्रभात मिश्रा द्वारा संचालन किया गया एवं उद्यमिता अधिकारी धर्मेंद्र चौरसिया एवं एमजीएनएफ मोहम्मद आदिल के द्वारा समन्वय किया गया।