थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि आज दिनॉक 25-11-22 की रात्रि 00-30 बजे जोतपुर तिराहे के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, एक व्यक्ति घायल एवं 2 व्यक्ति मृत अवस्था में मिले, घायल को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया, मौके पर उपस्थित गोविंद बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी जोतपुर पडाव ने बताया कि वह जोतपुर पडाव में चाय दुकान चलाता है। रात 00-30 बजे दुकान बंद कर सामान समेट रहा था तभी एक व्यक्ति किसी साधन के इंतजार मे खडा था तथा जबलपुर से एक मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएल 7040 मे 2 यक्ति चरगवॉ की ओर जाने हेतु रोड पार कर रहे थे तभी नागपुर की ओर से आ रही बस क्रमंाक यूपी 66 एटी 1030 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकिल से रोड पार कर रहे 2 व्यक्तियों को टक्कर मारते हुये रोड पर खडे हेाकर इंतजार कर रहे व्यक्ति को भी टक्कर मार दी तीनों गिर पडे उसने पास जाकर देखा तो मोटर सायकिल सवार नन्हें गौड उम्र 35 वर्श निवासी भैतिया चरगवॉ एवं सुम्मी ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी दूल्हखेडा चरगवॉ के थे, दोनो की गम्भीर चोटे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, तथा रोड पर खडे होकर इंतजार कर रहे व्यक्ति को भी चोटे थी जो अर्द्ध बेहोशी की हालत में था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी जेताखेडा बिजैारी चरगवॉ बताया । पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाया गया।
वहीं मेडिकल कालेज में दौरान उपचार के आज सुबह घायल अनिल ठाकुर की भी मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मंे लिया गया।
बस चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मौके से बस को जप्त कर फरार चालक की तलाश जारी है।