पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा मार्गदर्शन में पुलिस लाईन जबलपुर स्थित सामुदायिक भवन में संचालित प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग ‘‘ एस.पी. की पाठशाला ’’ से शासकीय सेवाओं हेतु चयनित हुये 28 अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्हं भेंट कर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा किया गया प्रोत्साहित
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु निःश्ुाल्क कोचिंग ‘‘ एस.पी. की पाठशाला ’’ संचालित की जा रही है। उक्त संचालित ‘‘ एस.पी. की पाठशाला ’’ निःश्ुाल्क कोचिंग में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा स्वयं एवं पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी किस प्रकार से करनी है के सम्बंध में क्लास लेकर विस्तार से समझाईश दी गयी ।
इसके साथ ही रेल्वे विभाग मे स्टेशन मास्टर श्री आशीष मिश्रा, एवं एल.आई.सी. डेवलेपमेंट आफिसर श्री तरूण बोरिया, एवं श्री अंकित बागरी , तथा रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र पटेल, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी आदि के द्वारा अम्यार्थियों को प्रतिदिन निःश्ुाल्क कोचिंग ,तथा सूबेदार श्री योगेश चौकसे एवं आरक्षक सतीष डेहरिया के द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में शारीरिक दक्षता हेतु निःशुल्क ट्रेनिंग दी गयी। रोटरी क्लब जबालिपुरम द्वारा प्रक्षिक्षण सामाग्री के साथ साथ फिजिकल ट्रेनिंग हेतु अम्यार्थियों को लोवर, टीशर्ट, शूज उपलब्ध कराये गये।
उल्लेखनीय है कि ‘‘ एस.पी. की पाठशाला ’’ में निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे 16 अम्यार्थियों का मघ्य प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर , 4 अम्यार्थियों का उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर, 4 अम्यार्थियों एस.एस.सी. जी.डी. में , 3 अम्यार्थियों का जेल विभाग में तथा 1 अम्यार्थी का रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में जूनियर आफिस असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है।
आज दिनॉक 25-11-2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार की उपस्थित में उपरोक्त चयनित अम्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।