नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ हेड कांस्टेबल रनवीर सिंह एक महिला यात्री के लिए देवदूत बना। चलती ट्रेन से उतरते समय महिला यात्री फिसल गिर गई। ट्रेन चल रही थी। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधानआरक्षक रनवीर सिंह हाड़ा ने फौरन फुर्ती दिखाई और महिला का हाथ पकड़ लिया। जिससे महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई।
जानकारी के मुताबिक महिला यात्री फूलनदेवी पटेल निवासी शिवपुरवा जिला सतना है। जो सतना से पिपरिया के लिए रीवा-राजकोट एक्सप्रेस 22938 ट्रेन में बैठी थी। तड़के 4 बजे ट्रेन पिपरिया पहुंची।
ट्रेन जब इटारसी के लिए चलने लगी, तब महिला उतरते हुए आगे कदम बढ़ाया। ट्रेन से जैसे ही पहला कदम प्लेटफार्म पर रखा। उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गई। प्लेटफार्म पर कुछ दूरी पर तैनात प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह हाड़ा ने तेजी दिखाते हुए महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। जिसे महिला यात्री की जान बच गई। आरपीएफ थाना प्रभारी गोपाल मीना ने बताया महिला यात्री सतना से पिपरिया आ रही थी। चलती ट्रेन से उतरते समय वह गिरी। स्टॉफ ने उन्हें बचा लिया।