भारतीय डाक विभाग ने 10वीं कक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। सभी सर्किलों में 30,041 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर 23 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है। अपने सर्किल से संबंधित ऑफिशियल भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी हो।
आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु-सीमा में SC, ST को 5 साल जबकि OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस: जनरल और OBC के लिए 100 रुपए फीस लगेगी। SC, ST और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक
10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर के लिए करें अप्लाई
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के 1207 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के 93 पद और स्टेनोग्राफर ग्रुप डी के लिए 1114 पदों पर भर्तियां होंगी।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं क्लास पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा: स्टेनोग्राफर बनने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क: भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस: भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट (डिटेक्शन एवं ट्रांसक्रिप्शन) देना होगा। जिसकी मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि, फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
सैलरी: सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 44 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
AAI में जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत 342 पदों पर भर्ती
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव सहित 342 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 4 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम/बीटेक/सीए/एमबीए/एलएलबी की डिग्री हासिल की हो।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 27 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: योग्य कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एंडुरेंस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/en/careers/recruitment के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 31,000 से 1,40,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
इंदौर के राजा रमन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र में वैकेंसी
राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, इंदौर ने अप्रेंटिस के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/पीजी/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 11,600 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrcat.gov.in/hrd/Openings/tasar.html#res के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) – 3
फिटर – 24
मशीनिस्ट – 9
टर्नर – 11
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) – 6
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 6
इलेक्ट्रीशियन – 16
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिक औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स – 23
उपकरण मैकेनिक – 3
इलेक्ट्रोप्लेटर – 4
कोपा – 5
प्लम्बर – 3
सर्वेक्षक – 2
मेसन – 1
बढ़ई – 2
सचिवीय सहायक – 29
बागवानी सहायक – 1
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 1
पंप ऑपरेटर एवं मैकेनिक – 1
JIPMER में फैकल्टी के 134 पदों पर भर्ती
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 134 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबाइट jipmer.edu.in पर जाकर 28 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन/पीएचडी डिग्री और कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 50 से 58 साल के बीच होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
शॉर्ट लिस्टिंग प्रोसेस
लिखित परीक्षा
पर्सनल इंटरव्यू
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सैलरी: 1,01,500 रुपए से लेकर 2,20,400 रुपए प्रतिमाह।
एप्लीकेशन फीस
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1500 रुपए
एससी/एसटी : 1200 रुपए
PwBD (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) : फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
हार्ड कॉपी भेजने का पता
सहायक प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासन 4(संकाय विंग), दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, जिपमर, धन्वंतरि नगर पुडुचेरी- 605006
यह भी पढ़ें..
देवास बैंक नोट प्रेस में 111 पदों पर भर्ती