सिंगरौली । एनटीपीसी विंध्याचल परिसर में आवारा कुत्तों ने एक मासूम को अपना शिकार बना लिया। गनीमत ये रही की , बच्चे को समय रहते ही बचा लिया गया है,फिर भी बच्चे के शरीर मे काफी जख्म हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों ने आवारा कुत्तों से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन से जल्द ही ठोस कदम उठाने की मांग की है।ये घटना उस व्यक्त की बताई जा रही जब पांच साल का मासूम एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच -2 के पार्क में खेल रहा था। तभी आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों ने मासूम पर एक साथ हमला कर दिया। इससे पहले कि लोगों को कुछ समझ आता उन कुत्ते ने बच्चे के कई हिस्से को गंभीर रूप से नोच डाला। किसी कादर स्थानीय लोगों ने बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया।मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की जान बचा ली गई है।
जानकारों की माने तो तीन दिन के भीतर ये कुत्तों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को हटाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए। विंध्याचल इंटक के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान इस मुद्दे की ओर खींचा है। आवारा कुत्तों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है।हाल ही में ऐसी एक घटना सूरत से सामने आई थी। यहां पर आवारा कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। यह हमला इतना भयानक था कि कुत्ते ने बच्ची के गाल का मांस तक खींच लिया। हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष होने के कारण तुरंत ही एक्शन लेते हुए कुत्ता पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़ लिया।