प्रशासन ने भारी झड़प के बाद भी कांग्रेसियों को नहीं पहुंचने दिया ट्रैक पर, कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन रेल प्रशासन और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, प्रशासन के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया, ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 20 जुलाई तक पूरा नहीं हुआ तो फिर से करेंगे रेल रोको आंदोलन, प्रदीप अहिरवार ने एक बार फिर विधायक और पूर्व विधायक पर लगाए आरोपों को दोहराया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, और अंडर ब्रिज की मांग को लेकर कुरवाई विधानसभा क्षेत्र और बीना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मंडी बामोरा रेल क्रॉसिंग पर गेट क्रमांक 300 पर रेल रोको आंदोलन का प्रदर्शना किया। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों भोपाल डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग रखी थी, साथ ही कहा था कि मांग पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, इसी तारतम्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रेल फाटक पर प्रदर्शन किया। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही है लेटलतीफी के कारण गेट क्रमांक 300 रेलवे क्रॉसिंग पर पठारी मंडी बामोरा मार्ग पर ओवर ब्रिज का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस क्षेत्र के रहवासियों को आवाजाही में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से क्षेत्र की जनता में खासा आक्रोश है। कांग्रेस लगातार ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रही है, लेकिन रेलवे का इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं है जिसके चलते रेल रोको आंदोलन किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है हालांकि पुलिस प्रशासन और रेलवे प्रशासन मुस्तैदी से मौजूद रहा प्रशासन ने मोर्चा संभाले रखा और किसी को भी रेलवे ट्रैक पर नहीं जाने दिया भारी बारिश के चलते भी कांग्रेसी प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।प्रशासन ने कांग्रेसियों को रेल नहीं रोकने दी वहीं जल्द ही ओवरब्रिज के निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया इसके बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जल्द ओवर ब्रिज का काम शुरू नहीं किया गया तो 20 जुलाई के बाद पुनः रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए रेलवे विभाग जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पूर्व विधायक पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगा डाले.